Emraan Hashmi: 10 साल में 11 फ्लॉप फिल्में... क्या 'टाइगर' का हाथ पकड़कर संभल पाएंगे इमरान हाशमी?
इमरान हाशमी ने करियर की शुरुआत ना सिर्फ चॉकलेटी लवर ब्वॉय के तौर पर की बल्कि अपनी इसी इमेज की बदौलत उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दीं. एक वक्त था जब इमरान हाशमी बॉलीवुड के कामयाब अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार थे लेकिन वक्त के साथ-साथ फ्लॉप फिल्मों का दौर आया और अब इमरान हाशमी सफल अभिनेताओं की कतार से बाहर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि अब एक बार फिर इमरान ने फिल्म ‘सेल्फी’ के जरिए कमबैक की कोशिश की, लेकिन एक्टर की ये कोशिश भी बेकार होती नजर आ रही है. अक्षय और इमरान की फिल्म को शुरुआती दिनों में कोई खास अटेंशन नहीं मिली है.फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में महज 6 करोड़ से कुछ ज्यादा का कलेक्शन किया है. दोनों पॉपुलर स्टार्स की मौजूदगी भी फिल्म को खास बूस्ट नहीं दिला पाई.
वहीं इमरान के करियर की बात करें तो पिछले करीब दस साल में उनकी तमाम फिल्में फ्लॉप ही रही हैं. जिसकी वजह से उनका करियर भी डगमगाता हुआ नजर आया.
2013 से अब तक इमरान ने एक थी ‘डायन’, ‘घनचक्कर’, ‘नटवरलाल’, ‘मिस्टर एक्स’ समेत करीब 11 फिल्मों में लीड किरदार निभाए हैं. लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह ही गिरी हैं.
बता दें कि इमरान ने साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद हर साल करीब दो फिल्मों के औसत से इस एक्टर की फिल्म रिलीज होती रहीं. हालांकि साल 2018 और इसके बाद कोरोना काल में यानि 2020 में उनकी एक भी फिल्म थिएटर में नहीं दिखी. इससे साफ होता है कि फ्लॉप करियर के बावजूद इमरान को लगातार काम मिलता ही रहा है.
वहीं अब एक्टर की सारी उम्मीदें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' से जुड़ी हुई हैं. जो एक्टर को एक नए लुक में पेश करेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म इमरान के करियर को कौन सा मोड़ देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -