एक्सप्लोरर
Shabana Azmi को लगा था अपने फर्स्ट स्क्रीन टेस्ट में डर, बोलीं- इतना मेकअप किया गया था कि...
Shabana Azmi first screen test: शबाना आजमी ने अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में एक डिजास्टर का सामना किया. एक्ट्रेस के साथ फर्स्ट स्क्रीन टेस्ट के दौरान ऐसा क्या हुआ. यहां जानिए.

शबाना आजमी
1/8

इन दिनों शबाना आजमी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को लेकर चर्चा में बनीं हुईं हैं. एक्ट्रेस ने 70 से 80 के दशक के बीच फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
2/8

हाल ही में शबाना आजमी ने लोस्ट क्रिएटिव सोल्स के पॉडकास्ट में अपने शुरुआती दौर के बाारे में बताया. उस समय एक्ट्रेस के लिए कैमरे के सामने आना कितना मुश्किल भरा रहा, इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.
3/8

शबाना आजमी ने बताया कि फर्स्ट स्क्रीन टेस्ट उनके लिए किसी डिजास्टर की तरह था. शबाना के चेहरे पर इतना मेकअप किया गया था कि उनके लिए अपने मुंह को खोल पाना भी काफी मुश्किल था.
4/8

शबाना आजमी को लगा था कि उनके डायलॉग सही से न बोल पाने के चलते मेकर्स उन्हें सीधे बाहर निकाल देंगे. लेकिन, जैसा एक्ट्रेस ने सोचा था, वैसा नहीं हुआ.
5/8

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि एक समय था जब वह सुलक्षणा पंडित की तरह बनना चाहतीं थीं. शबाना चाहतीं थीं कि उनके चेहरे पर हार्ड मेकअप किया जाए. शबाना ने ऐसा करने की काफी कोशिश की, लेकिन शबाना का मानना है कि इसमें वो काफी बेकार लगतीं थीं.
6/8

शबाना आजमी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से की थी. इस फिल्म में शबाना के कैरेक्टर का नाम लक्ष्मी था, जिसे सादा सिंपल तरीके में दिखाना था.
7/8

शबाना को अपनी फिल्म करने के दौरान खुशी मिली कि लक्ष्मी के किरदार के लिए उनके चेहरे पर काफी सारा मेकअप नहीं किया जाएगा. इस फिल्म में शबाना के बेहतरीन काम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
8/8

शबाना आजमी ने अंकुर फिल्म के साथ शुरुआत करते हुए अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, स्पर्श, स्वामी, पार जैसी अनेकों हिट फिल्में इंडियन सिनेमा को दी हैं.
Published at : 30 Jul 2023 02:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion