Shah Rukh Khan Net Worth: अकूत संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख खान, 13 साल में बढ़ी 5000 करोड़ नेट वर्थ, हर दिन होती है 10 करोड़ की कमाई
शाहरुख खान अकूत संपत्ति के मालिक हैं. कमाल की बात है कि पिछले एक दशक में उनकी नेट वर्थ में 300 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है. बिजनेस, फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से उनकी मोटी कमाई होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की मौजूदा नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपये है. सलमान खान और आमिर खान से भी ज्यादा शाहरुख खान की संपत्ति है.
बिजनेस टाइम्स के अनुसार, साल 2010 में शाहरुख खान की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये थी. उस वक्त वह 10 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे और आज 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
साल 2010 से 2023 यानी पिछले 13 सालों में शाहरुख खान की संपत्ति में 320 फीसदी इजाफा हुआ है जो कि 1500 करोड़ का 4.2 गुना है. 2010 में किंग खान एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 7 करोड़ की फीस लेते थे और 10 से 12 करोड़ एक मूवी के लिए चार्ज करते थे. उनका रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट 650 करोड़ रुपये था.
साल 2023 में शाहरुख खान ने 'पठान', 'जवान' और अन्य कई सोर्स से लगभग 400 करोड़ की कमाई की है. किंग खान ने सिर्फ 'पठान' से ही 200 करोड़ रुपये कमाई कर ली थी. वहीं, 'जवान' के लिए भी उन्होंने लगभग इतनी ही फीस ली थी.
शाहरुख खान के मौजूदा स्टेटस की बात करें तो अब वह हर दिन 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं और ये रकम उन्हें ब्रैंड एंडोर्समेंट, डील्स, शोज, फिल्में और अन्य बिजनेस से मिलती है.
किंग खान की सबसे एक्सपेंसिव चीजों में उनका मुंबई वाला घर मन्नत है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. अक्सर शाहरख खान फैंस से रूबरु होने के लिए मन्नत की बालकनी में आते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -