एक्सप्लोरर
हीट स्ट्रोक से लेकर तमाम सर्जरी तक, जानिए- कब-कब बॉलीवुड के सुपरस्टार Shah Rukh Khan को हुई हेल्थ प्रॉब्लम
शाहरुख खान को हीटस्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. वैसे इससे पहले भी कई बार एक्टर हेल्थ इश्यू का सामना कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कब-कब शाहरुख खान को स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम हुई हैं.
![शाहरुख खान को हीटस्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. वैसे इससे पहले भी कई बार एक्टर हेल्थ इश्यू का सामना कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कब-कब शाहरुख खान को स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/2a7d77ec6a00abdaf715acc0a77e0d1c1716437662553209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को हीटस्ट्रोक के बाद बीते दिन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर ने उनके फैंस को उनकी सेहत को लेकर टेंशन में डाल दिया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर कोलकाता नाइट राइडर्स (जिसके वह जूही चावला और जय मेहता के साथ सह-मालिक हैं) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच में शामिल हुए थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जिसके फौरन बाद शाहरुख की पत्नी गौरी खान और केकेआर के को-ऑनर जूही चावला और जय मेहता भी अस्पताल पहुंचे थे. वहीं जूही ने अब एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा है कि वे पहले से बेहतर हैं.
1/9
![वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान की तबीयत नासाज हुई हो. पिछले कुछ सालों में, 58 वर्षीय एक्टर को हेल्थ रिलेटेड अजीब परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते कभी-कभी सर्जरी भी करनी पड़ी है. हालांकि, हर बार किंग खान ने रिकवर कर शानदार कमबैक किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/2cecbba7aca3cccabbe7b05797845b0e3ea1a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान की तबीयत नासाज हुई हो. पिछले कुछ सालों में, 58 वर्षीय एक्टर को हेल्थ रिलेटेड अजीब परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते कभी-कभी सर्जरी भी करनी पड़ी है. हालांकि, हर बार किंग खान ने रिकवर कर शानदार कमबैक किया है.
2/9
![शाहरुख खान को पहली बड़ी चोट मुंबई की फिल्म सिटी में यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ के सेट पर लगी थी. एक्टर को अनुपम खेर पर कूदना था जो सोफे पर बैठे थे. हालांकि, जब शाहरुख कूदे तो अनुपम ने गलती से अपना बायां पैर उठा लिया. शाहरुख बुरी तरह घायल हो गए, जिससे उनकी तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/26f14009ed1ae5b8a23f6dddf9827afb772cc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान को पहली बड़ी चोट मुंबई की फिल्म सिटी में यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ के सेट पर लगी थी. एक्टर को अनुपम खेर पर कूदना था जो सोफे पर बैठे थे. हालांकि, जब शाहरुख कूदे तो अनुपम ने गलती से अपना बायां पैर उठा लिया. शाहरुख बुरी तरह घायल हो गए, जिससे उनकी तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया था.
3/9
![1993 में एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. हालांकि, जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग शुरू की तो चोट और भी गंभीर हो गई. कथित तौर पर करण जौहर की फिल्म के सेट पर अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में फिर से चोट लग गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/7b13765b25195806fa8be1f32d1d34ef97d02.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1993 में एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. हालांकि, जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की शूटिंग शुरू की तो चोट और भी गंभीर हो गई. कथित तौर पर करण जौहर की फिल्म के सेट पर अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में फिर से चोट लग गई थी.
4/9
![कम ही लोग जानते हैं कि राकेश रोशन की फिल्म कोयला के सेट पर शाहरुख खान को चोट भी लग गई थी. दर्शकों को उनका घुटने पर दुपट्टा बांधकर डांस करना अच्छी तरह से याद होगा. हालांकि, यह किसी स्टाइल के लिए नहीं था. शाहरुख घुटने की चोट के कारण अपने दर्द को कम करने की कोशिश कर रहे थे. चूंकि उस वक्त फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हो रही थी, इसलिए दर्द के बावजूद शाहरुख ने शूटिंग जारी रखी. नहीं तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/5cb67b8fbf2c4730be20ce1432e71f10f70e2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कम ही लोग जानते हैं कि राकेश रोशन की फिल्म कोयला के सेट पर शाहरुख खान को चोट भी लग गई थी. दर्शकों को उनका घुटने पर दुपट्टा बांधकर डांस करना अच्छी तरह से याद होगा. हालांकि, यह किसी स्टाइल के लिए नहीं था. शाहरुख घुटने की चोट के कारण अपने दर्द को कम करने की कोशिश कर रहे थे. चूंकि उस वक्त फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हो रही थी, इसलिए दर्द के बावजूद शाहरुख ने शूटिंग जारी रखी. नहीं तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता.
5/9
![रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान एक्टर को गंभीर चोट लग गई थी. इस हादसे के बाद शाहरुख के कंधे की सर्जरी हुई थी. उनका इलाज लंदन में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/879b4756c0e96032b82096c63da486d07d691.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान एक्टर को गंभीर चोट लग गई थी. इस हादसे के बाद शाहरुख के कंधे की सर्जरी हुई थी. उनका इलाज लंदन में हुआ था.
6/9
![‘रा’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के कंधे में चोट लग गई थी. सुपरहीरो फिल्म खत्म करने और रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू करने के बाद, जब उन्होंने अपने स्टंट खुद करने की कोशिश की तो उनकी चोट बढ़ गई. आख़िरकार, लगातार बनी हुई समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कंधे की सर्जरी करवाई.इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ एक डांस सीक्वेंस शूट करते समय उनके पैर के अंगूठे में भी फ्रैक्चर हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/cd39c2f01c4c4f1d4e9a37d4ca9fed7e5d296.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘रा’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के कंधे में चोट लग गई थी. सुपरहीरो फिल्म खत्म करने और रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू करने के बाद, जब उन्होंने अपने स्टंट खुद करने की कोशिश की तो उनकी चोट बढ़ गई. आख़िरकार, लगातार बनी हुई समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कंधे की सर्जरी करवाई.इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ एक डांस सीक्वेंस शूट करते समय उनके पैर के अंगूठे में भी फ्रैक्चर हो गया था.
7/9
![फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान, शाहरुख खान को एक बार फिर चोट लग गई थी. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगने की खबर थी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अभिनेता एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक दरवाजा उनके ऊपर गिर गया और उनके चेहरे और सिर पर चोट लग गई. उन्हें तुरंत नानावती अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद उनके पब्लिसिस्ट ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था कि शाहरुख खान को मामूली चोट लगी थी वे अब ठीक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/142fc4d59f0f920b742821fafd1682e9f94f8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान, शाहरुख खान को एक बार फिर चोट लग गई थी. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगने की खबर थी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अभिनेता एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक दरवाजा उनके ऊपर गिर गया और उनके चेहरे और सिर पर चोट लग गई. उन्हें तुरंत नानावती अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद उनके पब्लिसिस्ट ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था कि शाहरुख खान को मामूली चोट लगी थी वे अब ठीक हैं.
8/9
![2016 में, अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख टूटे हुए घुटने से उबर रहे थे. अभिनेता को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए IO HAWK (इंटेलिजेंट पर्सनल मोबिलिटी डिवाइस) का सहारा लेना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/b3b039e9e90d467ca285da7db83cad115c1f4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2016 में, अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख टूटे हुए घुटने से उबर रहे थे. अभिनेता को एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए IO HAWK (इंटेलिजेंट पर्सनल मोबिलिटी डिवाइस) का सहारा लेना पड़ा था.
9/9
![2009 में, शाहरुख खान ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने बाएं कंधे की आर्थोस्कोपिक सर्जरी कराई थी.ये प्रोसेस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज से कुछ महीने पहले हुआ था. ‘कल हो ना हो’ की शूटिंग के दौरान, जर्मनी में शाहरुख की पीठ की कॉम्पलीकेटेड सर्जरी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/66b2fbfa9e75491d7e4a6b72e5f3e27ee79a4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2009 में, शाहरुख खान ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपने बाएं कंधे की आर्थोस्कोपिक सर्जरी कराई थी.ये प्रोसेस उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज से कुछ महीने पहले हुआ था. ‘कल हो ना हो’ की शूटिंग के दौरान, जर्मनी में शाहरुख की पीठ की कॉम्पलीकेटेड सर्जरी हुई थी.
Published at : 23 May 2024 10:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion