जब शाहरुख-ऐश्वर्या की इस फिल्म की वजह से मुंबई में रूक गई थी सैंकड़ों शादियां, हैरान कर देगा ये किस्सा
दरअसल ये किस्सा शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म देवदास का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्राइडे टॉकीज के साथ हाल ही में एक बातचीत में, देवदास के सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने बताया था कि शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म की मेकिंग काफी ग्रैंड स्केल पर की गई थी. 2002 में बनी देवदास फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 के उपन्यास पर आधारित थी. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया था.
प्रधान ने मुंबई में बने चंद्रमुखी के कोठे के लगभग 1 किलोमीटर लंबे सेट के बारे में बात की और कहा, मेरे असिस्टेंट क्रू यह देखने गया कि सेट कैसे बनाया जा रहा है, और हम चौंक गए. हम सोच रहे थे कि इसे कैसे रोशन किया जाए.”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने झील के किनारे से सेट का एक चक्कर लगाया और अपने असिस्टेंट से कहा कि लास्ट में 100 वाट का बल्ब लगा दें. इस तरह हमने सेट को रोशन करना शुरू किया. वे कहते हैं कि मैंने उस सेट के लिए मुंबई में अवेलेबल सभी जनरेटर का इस्तेमाल किया.
प्रधान ने आगे खुलासा किया कि शहर के सारे जेनरेटर ले लेने के कारण मुंबई में उस समय कई शादियां पोस्टपोन्ड हो गई थीं.
सिनेमेटोग्राफर ने खुलासा किया, यह इतना बड़ा एरिया था कि हमें इतने सारे जेनरेटर इस्तेमाल करने पड़े. वे कहते थे कि बिनोद जी के कारण इतनी सारी शादियाँ रद्द हो गईं क्योंकि शादियों में इस्तेमाल करने के लिए जेनरेटर नहीं थे.
बता दें कि देवदास ब्लॉकबस्टर रही थी. ये फिल्म 50 करोड़ के बजट पर बनी थी और उस समय बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी.
2002 में कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद, इसे जुलाई 2002 में दुनिया भर में रिलीज़ किया गया था और इसन दुनिया भर में 168 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि देवदास में शाहरुख खान ने देवदास का रोल निभाया था जबकि ऐश्वर्या राय ने पारो और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी अहम रोल प्ले किया था.
देवदास संजय लीला भंसाली की मास्टरपीस में से एक है. इस फिल्म के भव्य सेट, कॉस्ट्यूम, गानों की आज भी खूब चर्चा होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -