एक्सप्लोरर
फिल्में जिनमें आशिकों की हो गई थी मौत, फफक-फफक कर रोए थे लोग!
Valentines Day Special: इस वैलेंटाइन प्यार के साथ वक्त बिताने के साथ-साथ उस प्यार को महसूस करना चाहते हैं, तो कुछ फिल्में आपके लिए लाए हैं. जिन्हें देख आप अपने प्यार से कभी जुदा नहीं होना चाहेंगे.

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर इन फिल्मों को भी देख सकते हैं आप, जो आपको आपके पास आपका प्यार होने की ताकत महसूस करा जाती हैं. इन्हें देखकर आपको एहसास होगा कि प्यार में पड़े लोग अपने खास के लिए क्या कुछ नहीं कर जाते.
1/7

आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ऐसी 6 फिल्मों में नजर डालते हैं जिनमें गर्लफ्रेंड को टूटकर प्यार करने वाले किरदार यानी आशिक की मौत हो गई. और उनकी मौत फिल्म देख रहे दर्शकों को इतनी बुरी लगी कि दर्शक थिएटर्स में ही रोने लगे.
2/7

टाइटैनिक- इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है हॉलीवुड की कमाल की फिल्म टाइटैनिक. जिसमें हीरोइन रोज (केट विंसलेट) को बचाने में आशिक बने लियोनार्डो डिकैप्रियो का कैरेक्टर जैक अपनी जान गंवा देता है. वो अपने प्यार को जहाज के टूटे हुए तैरते हुए मलबे में बिठा देता है और खुद ठंडे पानी में रहकर मौत को खुशी खुशी गले लगाता है.
3/7

रांझणा- बेड में पड़े धनुष का कैरेक्टर जब आखिर में बोलता है- ये लड़की आज भी हां बोल दे तो महादेव की जयकार वापस आ जाए! पर नहीं, अब साला मूड नहीं...'पर उठेंगे किसी दिन.. वही गंगा किनारे डमरू बजाने को.. उन्हीं बनारस के गलियो में दौड़ जाने को, किसी जोया के इश्क में फिर से पड़ जाने को..!' ये डायलॉग मरते हुए आशिक के मुंह से सुनकर हर दर्शक के मन में एक टीस उठी थी कि काश कुंदन एक बार आंखें खोल दे, लेकिन कुंदन ऐसा नहीं करता. ये फिल्म इस सीन की वजह से और अच्छा इंपैक्ट डाल पाती है.
4/7

जन्नत- इस फिल्म में आशिक के किरदार में इमरान हाशमी थे. सारे बुरे काम छोड़कर वो अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रहना चाहता है. फिल्म के क्लाइमैक्स से दर्शकों को उम्मीद होती है कि सब कुछ अच्छा अच्छा होने वाला है. लेकिन अचानक एक गलतफहमी की वजह से पुलिस उसे गोली मार देती है. अपने प्यार के सामने दम तोड़ते इमरान के किरदार ने दर्शकों को रुला दिया था. वो आखिर में अपने प्यार को रिंग भी नहीं दे पाता और दुनिया को अलविदा कर देता है.
5/7

'3'- तमिल फिल्म '3' में एक क्यूट सी लवस्टोरी में धनुष का आशिकों वाला कैरेक्टर दर्शकों को तब रुला जाता है जब वो आखिर में सुसाइड कर लेता है. इस पॉइंट की वजह से ये फिल्म और रिच हो जाती है लेकिन दर्शक इस बात से बेहद दुखी हुए थे.
6/7

देवदास- शाहरुख खान की ये फिल्म किसको नहीं याद. जब पारो-पारो करते हुए देवदास का कैरेक्टर दुनिया छोड़ देता है. वो कैरेक्टर पूरी फिल्म में समाज की वजह से अपने प्यार से न मिल पाने की वजह से उसकी यादें भुलाना चाहता है. इसके लिए वो दिनरात नशे में डूबा रहता है. नशा उसकी जान ले लेता है. फिल्म आज भी देखेंगे तो रोना जरूर आएगा.
7/7

आशिकी 2- फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े की है, जो साथ रहते हुए भी एक दूसरे से दूर होते जाते हैं. आशिक का प्यार इतना मजबूत होता है कि वो अपनी प्रेमिका को आगे बढ़ाने के लिए खुद को भी पीछे कर देता है और आखिर तक आते-आते अपनी जान दे देता है. दर्शकों को ये बात खलती है कि सब कुछ अच्छा हो रहा था तो इतना बुरा होने की जरूरत क्या थी.
Published at : 14 Feb 2025 11:25 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement