December Movie Release List: एक या दो नहीं दिसबंर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये पांच बड़ी फिल्में, जानिए किसकी होगी टक्कर

डंकी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ का नाम है. शाहरुख की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जिसमें एक्टर के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सालार – साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी दिसंबर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन रोमांस का तड़का लगाएंगी. ये फिल्म भी 22 दिसंबर को ही थिएटर में दस्तक देगी. जो शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई दे रही है.

सैम बहादुर – विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में दिखाई देंगी.
जोरम- मनोज बाजपेयी की ये फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. जिसमें मनोज के साथ तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.
एनिमल – लिस्ट का आखिरी नाम रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ का है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलाज होने वाली है.
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जो दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है.