एक्सप्लोरर
प्रीति जिंटा नहीं ये खूबसूरत हसीना बनने वाली थीं शाहरुख खान की ‘जारा’, जानिए क्यों फिल्म से कटा पत्ता ?
Veer Zara Film Kissa: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टार ‘वीर जारा’ को फैंस सालों बाद भी बेहद पसंद करते हैं. आज इसी फिल्म का एक दिलचस्प किस्सा आपके लिए लेकर आए हैं.

बॉक्स फिस पर फिल्म ‘वीर जारा’ बॉलीवुड की सबसे उम्दा रोमांटिक ट्रैजिक फिल्मों में से एक है. आज भी इस फिल्म को व्यूअर उसी शिद्दत से देखते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी. इस फिल्म के बारे में एक दिलचस्प बात ये कि इस फिल्म में जारा का किरदार प्रीति जिंटा के लिए नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय के लिए लिखा गया था. क्या है ये दिलचस्प किस्सा आज आपको बताएंगे.
1/7

‘वीर जारा’ साल 2004 की बंपर हिट्स में शुमार थी. 23 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने करीब 98 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म में शाहरुख ने इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट तो वहीं प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म दोनों की ट्रैजिक के साथ साथ खूबसूरत लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है.
2/7

दरअसल इस दौर में शाहरुख और ऐश्वर्या की जोड़ी सुपरहिट मानी जा रही थी. दोनों एक दूसरे के साथ कई फिल्में कर चुके थे. वहीं ‘वीर जारा’ में भी ये ही जोड़ी नजर आने वाली थी.
3/7

लेकिन इसी बीच अचानक कुछ ऐसा हुआ कि ऐश्वर्या पांचों फिल्मों से आउट हो गई थीं. सिमी ग्रेवाल के शो में इसे लेकर ऐश्वर्या ने खुलकर बात भी की थी.
4/7

ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं इन पांचों फिल्मों में काम कर रही थी. अचानक मुझे पता चला कि मैं बाहर हो गई हूं. ये सब दुख देता है लेकिन उन्होंने खुद ये फिल्में छोड़ने का फैसला नहीं लिया. मैंने भी कभी शाहरुख से इन फिल्मों को लेकर सवाल नहीं किया.
5/7

शाहरुख खान से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता था. मेरे हाथ बंधे थे और ये फैसला पूरी तरह से प्रोफेशनल था. मुझे अफसोस है और आज भी मैं इस बात के लिए सॉरी फील करता हूं.
6/7

दरअसल ये पूरा विवाद सलमान के ऐश्वर्या के शूटिंग सेट्स पर पहुंचकर हंगामा करने को लेकर हुआ था. उस वक्त दोनों का रिश्ता ताजा ताजा टूटा था.
7/7

ऐसे में इस हंगामे से बचने और दूर रहने की खातिर शाहरुख और उनकी प्रोड्क्शन टीम ने ऐश्वर्या को इन फिल्मों से बाहर करने का फैसला किया था.
Published at : 19 Nov 2024 10:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion