जब इस एक्ट्रेस की वजह से बर्बाद हो गई थी शाहरुख-गौरी की सुहागरात, खूब रोए थे किंग खान
शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ शादी की शी, शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में ट्रू 'रोमांस किंग' रहे हैं. पर्दे पर अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने से लेकर अपनी पत्नी के प्रति वफादार रहने तक, शाहरुख प्यार ने लव स्टैंडर्स को हमेशा हाई रखा है. इस जोड़े की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने इसका असर अपने रिश्ते पर नहीं पड़ने दिया. इस जोड़े ने वास्तव में एक लंबा सफर तय किया है. हालाँकि, क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख खान की शादी की रात बर्बाद हो गई थी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, वह हेमा मालिनी ही थीं, जिन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान की शादी की रात बर्बाद कर दी थी. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि शाहरुख खान फिल्म दिल आशना है की शूटिंग कर रहे थे. ये हेमा मालिनी की पहली निर्देशित फिल्म थी. . ये शाहरुख के संघर्ष के दिन थे और उनके लिए फिल्म साइन करना बहुत बड़ी बात थी. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी लव ऑफ लाइफ गौरी संग मुंबई से बाहर शादी की थी
उन दिनों शाहरुख खान मुंबई में एक किराये के फ्लैट में रहा करते थे. हालांकि जब शाहरुख ने शादी की तो उनके दोस्त ने उनके लिए होटल में एक कमरा बुक करा दिया था. वहीं जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को बता देना चाहिए कि वे मुंबई मे आ चुके हैं. इसके बाद उन्होंने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को फोन किया और बताया कि वे मुंबई में हैं. ये सुनते ही हेमा मालिनी ने उन्हें फौरन फिल्म के सेट पर आकर मिलने का ऑर्डर ले दिया.
इसके बाद शाहरुख खान अपनी नई नवेली दुल्हन गौरी को लेकर दिल आशना के सेट पर पहुंच गए थे, लेकिन हेमा मालिनी वहां मौजूद नहीं थीं और न्यूली मैरिड कपल को बताया गया कि वह जल्द ही आ जाएंगीं. हालांकि काफी इंतजार करने के बाद भी हेमा नहीं आईं तो रात करीब 11 बजे शाहरुख ने गौरी को मेकअप रूम में छोड़ा और फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. शूटिंग रात 2 बजे तक जारी रही, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी सेट पर नहीं आईं.
वहीं जब शूटिंग के बाद शाहरुख खान अपने मेकअप रूम में लौटे, तो गौरी साड़ी, हैवी ज्वैलरी और चूड़ा पहने हुए एक लोहे की कुर्सी पर सो रही थीं. दरअसल शादी के बाद शाहरुख खान गौरी को लेकर सीधा फिल्म के सेट पर आ गए थे. कमरा मच्छरों से भर गया था, जो गौरी को काट रहे थे. ये देखकर शाहरुख काफी उदास हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे.
शाहरुख खान ने अपनी सुहागरात वाले दिन का ये किस्सा खुद बताया था. और कहा था, “मुझे उस दिन मेरे फैसले को लेकर बहुत पछतावा हुआ था और रोना भी आया था. वो हमारी फर्स्ट नाइट थी जो एक मच्छरों से भरे कमरे में उसने अकेले गुजारी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा था. उन्गोंने भी कुछ नहीं कहा. इसके बाद हम बिना एक दूसरे से कुछ कहे चुपचाप टैक्सी लेकर होटल आ गए थे. उस रात मेरी लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले किया था.”
बता दें कि शाहरुख और गौरी आज बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं और ये हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
शाहरुख खान पब्लिकली भी गौरी खान के लिए अपना सच्चा प्यार दिखाने में कभी फेल नहीं होते हैं. विक्की कौशल द्वारा होस्ट किए गए एक अवार्ड शो में, उरी अभिनेता ने शाहरुख खान को गौरी खान के साथ उनकी एक पुरानी तस्वीर दिखाई थी और बॉलीवुड के बादशाह से तस्वीर के बारे में पूछा था.
तब शाहरुख खान ने खुलासा किया था, ''यह मेरी पसंदीदा तस्वीर है...जब मेरी शादी हुई, तो मैं बहुत गरीब था जबकि गौरी मिडिल क्लास फैमिली से थीं और संपन्न थी. तो जैसा कि आमतौर पर हर कोई करता है, मैंने उससे वादा किया था कि हमारी शादी के बाद, 'मैं तुम्हें पेरिस ले जाऊंगा और तुम्हें एफिल टॉवर दिखाऊंगा.' लेकिन जाहिर है, यह सब झूठ था क्योंकि न तो मेरे पास पैसे थे और न ही मेरे पास हवाई टिकट थे लेकिन किसी तरह मैंने उसे मना लिया.
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान आज अपने-अपने करियर में बेहद सक्सेसफुल भी हैं. शाहरुख खान जहां बॉलीवुड के बादशाह बन चुके हैं तो वहीं उनकी पत्नी भी सक्सेफुल एंटरप्रेन्योर हैं.
कपल तीन बच्चों एक बेटी सुहाना खान और दो बेटों आर्यन खान और अवराम खान के प्राउड पेरेंट्स भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -