‘मुझे गोली मार दो’, जब धमकी देने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन की शाहरुख खान ने की थी बोलती बंद, दिया था करारा जवाब
दरअसल शाहरुख खान ये किस्सा साल 1990 का है. जब वो एक अंडरवर्ल्ड डॉन से इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने कह दिया था कि ‘तुम मुझे गोली मार दो’. ये डॉन कोई और नहीं बल्कि खूंखार गैंगस्टर अबू सलेम था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों की मानें तो अबू सलेम उस दौर में एक फिल्म प्रोड्यूसर की शिकायत के बाद शाहरुख के पीछे पड़ा था. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस में उस वक्त सीनियर अधिकारी राकेश मारिया को जैसे ही मिली वो महेश भट्ट के साथ शाहरुख खान के पास पहुंचे थे.
इसके बाद एक्टर को पुलिस प्रोटेक्शन दे दी गई. तब मामला कुछ वक्त के लिए शांत हो गया था. फिर जब शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई.
शाहरुख खान को इस कॉल पर सामने वाले ने पूछा कि क्या हाल है. तो शाहरुख ने अंग्रेजी में जवाब दिया. जिससे दूसरी तरफ मौजूद अबू सलेम एक्टर पर बुरी तरह से भड़क गया और उन्हें गालियां भी देने लगा.
तब शाहरुख खान ने बिना डरे अबू सलेम से बात की और उनसे पूछा कि सर आपको प्रॉब्लम क्या है. तो अबू सलेम ने कहा कि मुझे सुनकर अफसोस हुआ कि तुम मुस्लिम फिल्ममेकर्स के साथ काम कर उन्हें बढ़ावा नहीं देते हो.
लेकिन शाहरुख खान ने अबू सलेम की गलतफहमी को दूर किया. क्योंकि इस वक्त एक्टर अब्बास मस्तान, अजीज मिर्जा, मंसूर खान के साथ काम कर रहे थे. जब अबू को ये पता चला तो उन्होंने शाहरुख से कहा कि अब तुझे पुलिस की जरूरत नहीं. मैं तुझे नहीं मारूंगा.
हालांकि ये मामला यहां भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद अबू सलेम बार-बार एक्टर को फोन करने लगा और फिल्मों को लेकर सलाह भी देता था. ऐसे में एक बार शाहरुख इस कदर गुस्सा हो गए कि वो अबू सलेम पर भड़क गए.
शाहरुख खान ने कहा कि आप किसको शूट करें ये मैं आपको नहीं बताता. तुम चाहे गोली मार दो. लेकिन अच्छा यही होगा कि आप भी फिल्मों पर मुझे सलाह ना दें. बता दें कि इस किस्से का जिक्र शाहरुख खान की किताब ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ में किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -