अल्लू अर्जुन-शाहरुख खान की कमाई भूल जाइए, इस एक्टर ने एक फिल्म से जितने कमाए उतने में 3 'पुष्पा 2' बन जाएंगी
पुष्पा 2 की कमाई की बातें चारों तरफ हो रही हैं. हर कोई अल्लू अर्जुन के स्टारडम की बात कर रहा है. इस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की बातचीत में शाहरुख खान की भी खूब बात हुई. हो भी क्यों न उन्होंने पिछले साल यानी 2023 में तीन बड़ी फिल्में जवान, पठान और डंकी दी. तीनों ने मिलकर 2500 करोड़ रुपये के ऊपर की वर्ल्डवाइड कमाई की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा करके शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर बन गए जिन्होंने एक साल के अंदर 2500 करोड़ रुपये का बिजनेस दिया. फॉर्च्यून इंडिया की इस साल जो लिस्ट आई उसमें भी हाईएस्ट टैक्सपेयर्स में शाहरुख खान नंबर वन सेलिब्रिटी रहे. उन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा. ऐसी भी खबरें हैं कि इस साल पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये लिए.
कभी खबर आती है कि थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म के लिए 275 करोड़ लेने वाले हैं तो कभी खबर आती है कि प्रभास ने या फिर यश ने इतने सौ करोड़ लिए हैं. लेकिन जरा रुकिए इन आंकड़ों में बहुत ज्यादा फंसने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अभी हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जब उसकी कमाई के बारे में सुनेंगे तो ये सारे आंकड़े धरे के धरे रह जाएंगे.
हम जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उसने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो दशकों तक नहीं टूटा. इस एक्टर ने एक फिल्म निर्माण से 156 मिलियन डॉलर यानी करीब 1323 करोड़ रुपये की कमाई की है.
90 के दशक के आखिर में एक ऐसी फिल्म आई जिसने सब कुछ बदलकर रख दिया. दुनियाभर में लोगों ने ऐसा कुछ भी कभी भी एक्सपीरियंस नहीं किया. हम बात कर रहे हैं मैट्रिक्स की और इसके एक्टर कीनू रीव्स की. साल 1999 में आई इस फिल्म की सफलता के बाद कीनू रीव्स ने खूब सारा पैसा कमाया. इसके बाद वो हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बनकर सामने आए.
फिल्म बनाने वाली कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स ने उन्हें मैट्रिक्स फ्रेंचाइजी की दो और सीक्वल के लिए साइन कर लिया- द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन्स. दोनों फिल्में 2003 में रिलीज हुईं. इन दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर 1.2 बिलियन डॉलर रहा. फिल्मों के लिए कीनू को मुनाफे में हिस्सेदारी दी. साथ ही, कीनू को फिल्म से आगे किसी भी तरह की होने वाली कमाई में भी हिस्सा देने का प्रॉमिस किया गया.
इसके बाद ये फिल्म ओटीटी और टीवी पर बार-बार आई, जिससे कीनू ने फिल्म से 156 मिलियन डॉलर कमा लिए. किसी एक प्रोजेक्ट से इतनी ज्यादा कमाई करने वाले कीनू रीव्स अकेले एक्टर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -