एक्सप्लोरर
शाहरुख-काजोल से लेकर वरुण-आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड के टॉप-10 ऑन स्क्रीन रोमांटिक कपल
Bollywood Romantic Jodi: फिल्मों में दिखाई जाने वाली कुछ जोड़ियों से दर्शकों का कनेक्शन ऐसा हो जाता है जिससे लोग उन्हें रियल लाइफ कपल समझने लगते हैं. असल में फिल्मों के कुछ आइकॉनिक कपल असली नहीं हैं.
![Bollywood Romantic Jodi: फिल्मों में दिखाई जाने वाली कुछ जोड़ियों से दर्शकों का कनेक्शन ऐसा हो जाता है जिससे लोग उन्हें रियल लाइफ कपल समझने लगते हैं. असल में फिल्मों के कुछ आइकॉनिक कपल असली नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/c176734a0d54e7e03368d22c817833ae1707310182016950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की इन आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन जोड़ियों ने साथ में कई फिल्में की हैं. उनकी वे फिल्में सफल भी रहीं.
1/10
![साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में शाहिद और करीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इन्होंने साथ में फिदा, 36 चाइना टाउन, चुप-चुप के जैसी फिल्मों में साथ काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका रियल लाइफ में भी अफेयर था लेकिन बाद में खत्म हो गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में शाहिद और करीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इन्होंने साथ में फिदा, 36 चाइना टाउन, चुप-चुप के जैसी फिल्मों में साथ काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका रियल लाइफ में भी अफेयर था लेकिन बाद में खत्म हो गया.
2/10
![2000's की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की जोड़ी ने कई फिल्में की. जिसमें मुझसे शादी करोगी, एतराज, वक्त, अंदाज जैसी फिल्में शामिल हैं. इनकी जोड़ी हिट हुई थी और उस समय इनके अफेयर के किस्से भी रहे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
2000's की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की जोड़ी ने कई फिल्में की. जिसमें मुझसे शादी करोगी, एतराज, वक्त, अंदाज जैसी फिल्में शामिल हैं. इनकी जोड़ी हिट हुई थी और उस समय इनके अफेयर के किस्से भी रहे.
3/10
![साल 2008 में आई फिल्म बचना ए हसीनो में पहली बार दीपिका-रणबीर नजर आए. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और असल जीवन में भी इनकी जोड़ी बन गई थी. हालांकि बाद में ये अलग हो गए. इन्होंने साथ में ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2008 में आई फिल्म बचना ए हसीनो में पहली बार दीपिका-रणबीर नजर आए. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और असल जीवन में भी इनकी जोड़ी बन गई थी. हालांकि बाद में ये अलग हो गए. इन्होंने साथ में ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं.
4/10
!['हम तुम' और 'तारा रम पम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को लोग खूब पसंद किए थे. इनकी जोड़ी बाद में बंटी और बबली 2 में भी नजर आई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'हम तुम' और 'तारा रम पम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को लोग खूब पसंद किए थे. इनकी जोड़ी बाद में बंटी और बबली 2 में भी नजर आई.
5/10
![90 के दशक में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. गोविंदा और करिश्मा ने साथ में राजा बाबू, कूली नंबर 1, हीरो नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, खुद्दार, मुकाबला, दुलारा, प्रेम शक्ति और शिकारी जैसी फिल्में कीं और सभी सफल रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/865d2a144598fe6afbecdccef434b498ed544.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. गोविंदा और करिश्मा ने साथ में राजा बाबू, कूली नंबर 1, हीरो नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, खुद्दार, मुकाबला, दुलारा, प्रेम शक्ति और शिकारी जैसी फिल्में कीं और सभी सफल रहीं.
6/10
![साल 1989 में फिल्म कयामत से कयामत आई जो सुपरहिट रही. आमिर और जूही चावला की इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. आगे चलकर इन्होंने साथ में हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी सफल फिल्में साथ में की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1989 में फिल्म कयामत से कयामत आई जो सुपरहिट रही. आमिर और जूही चावला की इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. आगे चलकर इन्होंने साथ में हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी सफल फिल्में साथ में की थी.
7/10
![फिल्म धूम 2 (2006) में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में इनके बीच कुछ इंटिमेट सीन भी फिल्माए गए थे जो काफी सुर्खियों में रहे. इन्होंने 'जोधा अकबर' और 'गुजारिश' जैसी फिल्में भी साथ में की हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्म धूम 2 (2006) में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में इनके बीच कुछ इंटिमेट सीन भी फिल्माए गए थे जो काफी सुर्खियों में रहे. इन्होंने 'जोधा अकबर' और 'गुजारिश' जैसी फिल्में भी साथ में की हैं.
8/10
![साल 1994 में फिल्म हम आपके हैं कौन आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें प्रेम-निशा का किरदार सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने निभाया था. इनकी जोड़ी आइकॉनिक बन गई. इन्होंने साथ में साजन और दिल तेरा आशिक जैसी फिल्में साथ में की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1994 में फिल्म हम आपके हैं कौन आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसमें प्रेम-निशा का किरदार सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने निभाया था. इनकी जोड़ी आइकॉनिक बन गई. इन्होंने साथ में साजन और दिल तेरा आशिक जैसी फिल्में साथ में की.
9/10
![साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन ने 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. इनकी जोड़ी को पर्दे पर हमेशा सफलता मिली है और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करने वाले आलिया भट्ट और वरुण धवन ने 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. इनकी जोड़ी को पर्दे पर हमेशा सफलता मिली है और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं.
10/10
![साल 1995 में में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके पहले भी ये जोड़ी फिल्म बाजीगर (1993) में नजर आई लेकिन 'डीडीएलजे' ने शाहरुख-काजोल की जोड़ी को आइकॉनिक बना दिया. इसके बाद दोनों साथ में करन-अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में नजर आए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1995 में में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके पहले भी ये जोड़ी फिल्म बाजीगर (1993) में नजर आई लेकिन 'डीडीएलजे' ने शाहरुख-काजोल की जोड़ी को आइकॉनिक बना दिया. इसके बाद दोनों साथ में करन-अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में नजर आए.
Published at : 07 Feb 2024 08:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)