Shah Rukh Khan से लेकर Parineeti Chopra तक, किस जगह पर हॉलीडे मनाते हैं आपके फेवरेट स्टार्स? यहां देखें लिस्ट
शाहरुख खान के लिए वेकेशन मनाने की कोई पसंदीदा जगह है तो वह दुबई लगता है. वे अक्सर दुबई घूमने जाते रहते हैं. यहां तक कि वे दुबई टूरिज्म को प्रमोट भी करते नजर आ चुके हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि पाम जुमेराह में किंग खान का एक आलीशान बंगला भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट हाल ही में पति रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क गई थीं. यहां वे फेमस न्यूयॉर्क टैक्सी में बैठीं और टूरिस्ट प्लेसेस को एक्पलोर करती दिखीं. आलिया ने अपने वेकेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं.
परिणीति चोपड़ा हाल ही में शादी के बाद वेकेशन एंजॉय करने मालदीव्स कई थीं. हालांकि ये उनका हनीमून नहीं था, बल्कि वे अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं जिसमें उनकी मां, सास और ननद और कुछ फ्रेंड्स भी थीं.
अपनी माल्दीव्स वेकेशन से एक्ट्रेस ने काफी सारी फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वे बिकिनी पहने तो कभी साइकलिंग करती दिखाई दे रही थीं. बता दें कि परिणीति इससे पहले भी एक बार मालदीव्स जा चुकी हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लिए स्विजरलैंड ही उनका फेवरेट वेकेशन स्पॉट दिखाई पड़ता है. कुछ समय पहले ही कपल अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने स्विजरलैंड गया था. इस दौरान सैफ और करीना के साथ स्काइंग भी की थी.
सोनम कपूर कई बार लंदन में एंजॉय करती नजर आई हैं. सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के पास नॉटिंग हिल में एक घर भी है. उन्हें अक्सर अपने बेटे के साथ लंदन के पार्कों में मस्ती करते देखा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -