क्यो हॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करते हैं Shah Rukh Khan? किंग खान ने बताई थी चौंकाने वाली वजह
शाहरुख खान एक ग्लोबल सेंसेशन हैं. फैंस एक्टर को हॉलीवुड फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. लेकिन शाहरुख को हालीवुड की फिल्में करने का जरा भी मन नहीं है. एक्टर ने इसकी हैरान कर देने वाली वजह भी बताई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने हॉलीवुड फिल्मे ना करने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह टॉम क्रूज से अच्छे नहीं दिखते हैं या जॉन ट्रावोल्टा जितने अच्छे डांसर नहीं हैं.
बता दें कि 2009 में, डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर ने आठ ऑस्कर जीते थे. कम ही लोग जानते हैं कि बॉयल की इस फिल्म के एक किरदार के लिए जवान स्टार शाहरुख खान पहली पसंद थे.
शाहरुख को इस फिल्म में टीवी गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?' में होस्ट की भूमिका की ऑफर की गई थी. फिल्म में ये किरदार अनिल कपूर ने निभाया है क्योंकि शाहरुख ने कथित तौर पर यह प्रोजेक्ट ठुकरा दिया था.
द नेशनल न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में, शाहरुख ने खुलासा किया कि अगर वे 46 वर्षीय ब्राउन इंडियन व्यक्ति की कहानी लेकर उनके पास आते हैं तो वह हॉलीवुड में काम कर लेते शाहरुख ने आगे कहा था कि मैं जॉन ट्रैवोल्टा से बेहतर डांस नहीं कर सकता. मैं टॉम क्रूज़ से ज़्यादा अच्छा नहीं दिखता. मैं इसकी आकांक्षा नहीं करता, इसलिए नहीं कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता, बल्कि इसलिए कि मैं ऐसा नहीं कर सकता.
'टाइमलेस सक्सेस: ए कन्वर्सेशन विद शाहरुख' टाइटल के एक सेशन के दौरान शाहरुख खान ने कहा था, मैंने यह बात ईमानदारी से कही है, लेकिन कोई इस पर विश्वास नहीं करता है लेकिन मुझे कभी भी हॉलीवुड के कोई ऑफर नहीं मिला. अमेरिकी फिल्म उद्योग से कई प्यारे लोगों के साथ मेरी बातचीत हुई है, लेकिन किसी ने भी मुझे कोई अच्छा काम नहीं दिया.''
इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे इन फिल्मों को करने लायक है भी या नहीं क्योंकि उनकी अंग्रेजी थोड़ी तंग है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा था. उन्होंने पिछले साल 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के साथ बैक टू बैक तीन हिट फिल्में दीं. एक्टर अब 'पठान 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह सुजॉय घोष की अगली थ्रिलर फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -