किसी ने बच्चों की खातिर तो किसी ने हेल्थ के लिए स्मोकिंग से की तौबा, लिस्ट में इन सितारों के नाम हैं शामिल
बॉलीवुड के किंग खान ने अपने 59वें बर्थडे पर फैंस मिटिंग के दौरान खुलासा किया कि वे कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे और एक दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट फूंक देते थे. किंग खान ने आगे बताया कि 30 साल बाद उन्होंने अपने बच्चों की खातिर स्मोकिंग से तौबा कर ली है और वे सिगरेट छोड़ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि सिगरेट छोड़ने के बाद से उनकी सांस फूलने की समस्या कम हो गई है.बता दे कि 2017 में एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने पब्लिकली कहा था कि वह अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की खातिर स्मोकिंग और शराब छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं.
एक समय चेन स्मोकर रहे सलमान खान ने 2012 में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, जिसे आत्महत्या की बीमारी भी कहा जाता है, का इलाज कराने के बाद सिगरेट छोड़ने का फैसला किया था. ट्रीटमेंट के बाद उनकी लाइफस्टाइल बदलने की जरूरत थी और इस तरह बिग बॉस होस्ट ने लगभग उसी समय शराब छोड़ने और अपनी हेल्थ पर फोकस करने का फैसला किया था.
बता दें कि बॉलीवुड के मिस्टर फरफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बच्चों जुनैद खान और इरा खान की जिद के बाद अपनी स्मोकिंग की हैबिट को कम करने का फैसला किया था. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने साल 2011 में अपने बेटे आजाद के जन्म के बाद सिगरेट छोड़ दी थी.
बॉलीवुड के दिल की धड़कन रणबीर कपूर की स्मोकिंग के खिलाफ जर्नी 2011 में उस समय शुरू हुई जब फिल्म मेकर अनुराग बसु ने उनसे बर्फी के सेट पर स्मोक न करने की शर्त रखी थी. इससे उनकी स्मोकिंग की फ्रीक्वेंसी में कमी आई, जिसके बाद उनकी मां नीतू सिंह ने भी उनकी लाइफस्टाइल में सुधार लाने पर जोर दिया था.
वहीं पत्नी आलिया भट्ट के साथ अपनी बेटी राहा का वेलकम करने के बाद रणबीर कपूर 2022 में 100% स्मोकिंग न करने वाले बन गए थे.
यह 2019 की बात है जब ऋतिक रोशन कई फेल अटैम्प्ट के बाद आखिरकार अपनी बुरी आदतों से आगे बढ़ने में कामयाब रहे थे. सिगरेट को 'वायरस' कहते हुए, काबिल अभिनेता ने खुलासा किया था कि एलन कैरी की किताब इज़ी वेज टू स्टॉप स्मोकिंग ने उन्हें इस प्रोसेस में मदद की और किताब खत्म होने से पहले उन्होंने अपनी आखिरी सिगरेट पी थी.
फिल्म रेड (2018) की शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने सिगरेट से तौबा कर ली थी. वह कभी बहुत स्मोकिंग करते थे और एक बार तो उन्होंने एक दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पीने की बात भी कबूल की थी. उनकी बेटी निसा, उनकी पत्नी काजोल की जिद और पब्लिक प्लेक पर स्मोकिंग करने पर जुर्माने की धमकी ने उन्हें ये आदत छोड़ने पर मजबूर किया.
सैफ अली खान ने 2007 में स्वास्थ्य खराब होने के बाद अपनी स्मोकिंग की आदत छोड़ दी थी. उस समय उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे बाद में मामूली दिल का दौरा बताया गया. इस घटना ने उन्हें एक हेल्दी लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए इंस्पायर किया और अभिनेता ने इसके बाद शराब भी छोड़ दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -