आंखों में काजल...गले में क्रिश्चन लॉकेट, Halloween Party में इस तरह पहुंचे किंग ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान
सोशल मीडिया पर इस वक्त स्टार किड्स की हैलोवीन पार्टी की फोटोज़ छाई हुई हैं. जहां आर्यन ख़ान से लेकर अनन्या पांडे तक ने शिरकत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपार्टी में अनन्या पांडे करीना कपूर के 'पू' लुक से इंस्पायर्ड नज़र आईं तो वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली 'अलादीन' की 'जैस्मीन' बनकर पहुंचीं.
इन सब के बीच शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के लुक की भी काफी चर्चा हो रही है.आर्यन की हैलोवीन पार्टी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
इन पिक्चर्स में आर्यन काफी अलग लुक में नज़र आ रहे हैं. आप देख सकते हैं आर्यन ने आंखों में मोटा-मोटा काजल लगा रखा है.
आर्यन ने आंखों में काजल लगा रखा है, गले में क्रॉस के साइन का लॉकेट पहना हुआ और इसके साथ ब्लैक आउटफिट में किंग खान के बेटे काफी कूल भी लग रहे हैं.
आर्यन के इस लुक को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आर्यन उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा होती है. खासतौर पर ड्रग्स केस में फंसने के बाद तो आर्यन पर सबकी पैनी नज़र रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -