गरीबी ने रुलाया, मां-बाप भी चल बसे, 1500 से 6000 करोड़ का मालिक बन गया ये बच्चा, पहचाना?
तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे के आज देश ही नहीं दुनियाभर में फैंस हैं. आज ये आलीशान लाइफ जीता है. लेकिन इसे ये मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं हुआ है. गरीबी में पले इस बच्चे ने कड़ी मेहनत कर बॉलीवुड में नाम, शोहरत और खूब धन-दौलत कमाई है. चलिए यहां जानते हैं आखिर ये बच्चा है कौन?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीर में दिख रहे जिस बच्चे की हम बात कर रहे थे वो कोई और नहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं. जी हां शाहरुख खान का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था.
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में, शाहरुख खान ने बताया था कि फीस ना दे पाने के कारण उन्हें स्कूल से लगभग निकाल दिया गया थ. एक्टर ने कहा था, “मुझे पैसे के बारे में बात करने से नफरत है. मुझे इससे नफरत है. मैंने एक एम्पायर बनाया है लेकिन मैं पैसे के बारे में बात नहीं कर सकता. मेरे लोगों ने मुझे बताया कि अगर मैंने पैसे मांगे होते तो यह साम्राज्य 10 गुना बड़ा होता. लेकिन मुझे पता है, अगर मैंने पूछा होता, तो यह 10 गुना छोटा होता. यह अहंकारी लग सकता है लेकिन राजा नहीं पूछते. भले ही मीडिया मुझे किंग कहे, मैं इस पर विश्वास करता हूं और इसीलिए मैं नहीं पूछता. दरिद्र राजा भी कभी नहीं पूछेगा. यदि लोग उससे कुछ मांगें तो वह अपना मांस और खून दे देगा. मैं एक गरीब परिवार से हूं.
शाहरुख खान ने आगे कहा था, “मैंने सबसे बुरा देखा है. मेरे पिता मर रहे थे और हम महंगे इंजेक्शन नहीं खरीद सकते थे, मेरी मौसी उन्हें लंदन से भेजती थीं. लेकिन अगर कोर्स 20 इंजेक्शन का था, तो हम केवल आठ ही ले पाए, इसलिए मैं कभी नहीं जान पाऊंगा कि क्या वह मर गये क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं थे या वह मर गये क्योंकि उनका आखिरी वक्त आ गया था.
शाहरुख ने आगे कहा था मैं ऐसी जगह से आया हूं जहां खाने को कम था. मैंने पानी वाली दाल खाई. मुझे स्कूल से लेटर भेजकर धमकी दी गई कि मेरी फीस नहीं भरने पर मुझे बाहर निकाल दिया जाएगा. माँ और पिताजी गद्दों के नीचे पड़े पैसे इकट्ठा करते थे और मेरी एजुकेशन का खर्च उठाते थे. क्योंकि मैंने बहुत गरीबी देखी है, इसलिए मुझे पैसे की लालसा नहीं है. मैं यह सब एक ही बार में खर्च कर सकता हूं. इस बात पर मेरी पत्नी मुझे डांटती है. मैं बिना सोचे-समझे करोड़ों रुपये खर्च कर देता हूं - फिल्मों के लिए, चैरिटी के लिए. तुम पैसे मांगो और मैं तुम्हें दे दूंगा.''
शाहरुख खान ने ये भी खुलासा किया कि जब उनके पास कियारा भरने के पैसे नहीं थे तो उन्हें सड़क पर फेंक दिया गया था और उन्हें सड़कों पर सोना पड़ता था.
एक्टर ने कहा था, ''मेरी पत्नी मुझसे यही कहती रहती है. लेकिन ये फैक्ट है कि मेरे पास पहले पैसे नहीं थे, यह सुनिश्चित करेगा कि अगर अब मेरे पास पैसे नहीं हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बस एक ही डर है कि मेरे बच्चे कभी बिना घर के न रहें. अगर आपके पास घर और शिक्षा है, तो दुनिया आपके कदमों में है. अगर यदि आपके पास नौकरी और पैसा नहीं है, तो कम से कम आपके पास सोने और रोने के लिए छत तो होगी. मैं सड़कों पर सोया हूं. कई बार मुझे मेरे घर से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि हम किराया नहीं दे सके. मैं दो बार सड़कों पर आ चुका हूं.
गरीबी में दिन गुजारने वाले शाहरुख खान आज अपने बच्चों और पत्नी के साथ सबसे महंगे घरों में से एक मन्नत में रहते हैं. एक्टर हर फिल्म से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूलते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 6000 करोड़ रुपये बताई गई है.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने पिछले साल बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. उन्होंने चार साल बाद 'पठान' के साथ फिल्मों में शानदार वापसी की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसके बाद शाहरुख ने ‘जवान’ से पठान का ही ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. साल के एंड में एक्टर की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -