एक्सप्लोरर
Stars Injured On Set: शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, जान पर खेलकर शूटिंग कर चुके हैं ये सितारे
Stars Injured On Set: फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए एक्टर्स भी जी तोड़ मेहनत करते हैं. ऐसे में हम आपको उन सितारों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने जख्मी होकर भी फिल्म के शूट को पूरा किया है.
![Stars Injured On Set: फिल्मों को बेहतरीन बनाने के लिए एक्टर्स भी जी तोड़ मेहनत करते हैं. ऐसे में हम आपको उन सितारों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने जख्मी होकर भी फिल्म के शूट को पूरा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/6b1971d3618c118e63299b428bcc0f951679146675178276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये स्टार्स हुए सेट पर घायल
1/7
![जॉन अब्राहम – इस लिस्ट का पहला नाम बी-टाउन के एक्शन हीरो जॉन का है. जो एक बार नहीं बल्कि कई बार शूटिंग पर घायल हो चुके हैं. एक्टर को ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘अटैक’ के सेट पर इतनी चोट लगी थी किए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन फिर भी एक्टर ने अपना काम पूरा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/0ef204afe6801c0609c0410a6b43699c1c680.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जॉन अब्राहम – इस लिस्ट का पहला नाम बी-टाउन के एक्शन हीरो जॉन का है. जो एक बार नहीं बल्कि कई बार शूटिंग पर घायल हो चुके हैं. एक्टर को ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘अटैक’ के सेट पर इतनी चोट लगी थी किए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन फिर भी एक्टर ने अपना काम पूरा किया.
2/7
![नोरा फतेही – अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में कुसु कुसु आइटम नंबर किया था. इस गाने को शूट करते हुए नोरा को कई परेशानियां उठानी पड़ी थी. दरअसल गाने में जो नोरा ने कॉस्ट्यूम पहनी थ उसकी वजह से उन्हें गर्दन में चोट लग गई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने गाने को पूरा शूट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800deb42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोरा फतेही – अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में कुसु कुसु आइटम नंबर किया था. इस गाने को शूट करते हुए नोरा को कई परेशानियां उठानी पड़ी थी. दरअसल गाने में जो नोरा ने कॉस्ट्यूम पहनी थ उसकी वजह से उन्हें गर्दन में चोट लग गई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने गाने को पूरा शूट किया.
3/7
![आलिया भट्ट – आलिया भट्ट जब 'गंगूबाई काठियवाड़ी' की शूटिंग कर रही थी तो वो सेट पर बेहोश हो गई थी. इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में उन्हें पैर में चोट लग गई थी. फिर थोड़ा ठीक होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/c9e6bc316f17c67aed66d67fa0b57e9f50c7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट – आलिया भट्ट जब 'गंगूबाई काठियवाड़ी' की शूटिंग कर रही थी तो वो सेट पर बेहोश हो गई थी. इसके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में उन्हें पैर में चोट लग गई थी. फिर थोड़ा ठीक होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी की.
4/7
![ऋतिक रोशन – सुपरहिट फिल्म 'बैंग बैंग' में ऋतिक रोशन भी घायल हो चुके हैं. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. फिर एक्टर ने तेजी से रिकवरी करके शूटिंग पूरी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/d9123cbf71361890a64ae6157d6ef5fd9e488.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन – सुपरहिट फिल्म 'बैंग बैंग' में ऋतिक रोशन भी घायल हो चुके हैं. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. फिर एक्टर ने तेजी से रिकवरी करके शूटिंग पूरी की.
5/7
![अमिताभ बच्चन - सदी के महानायक अमिताभ फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हुए थे. दऱअसल एक एक्शन सीन में उन्हें काफी गहरी चोट लग गई थी. जिसकी वजह से अमिताभ काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/d3e35757859b3e57cdb7b3c818e3c1e69eadc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन - सदी के महानायक अमिताभ फिल्म 'कुली' के सेट पर घायल हुए थे. दऱअसल एक एक्शन सीन में उन्हें काफी गहरी चोट लग गई थी. जिसकी वजह से अमिताभ काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.
6/7
![शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान भी कई बार सेट पर घायल हो चुके हैं. दरअसल शाहरुख को लगता है सेट पर जब भी उन्हें चोट लगती है तो वो शगुन होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/63eb3718a0f44bc98c3104ee99fe7b23395ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान भी कई बार सेट पर घायल हो चुके हैं. दरअसल शाहरुख को लगता है सेट पर जब भी उन्हें चोट लगती है तो वो शगुन होता है.
7/7
![रणवीर सिंह – रणवीर सिंह भी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान रणवीर घायल हो गए थे. उन्हें कंधे पर चोट लगी थी. जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/c33afb2bba0d6bd0b08f06479bf77de7a6f59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह – रणवीर सिंह भी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान रणवीर घायल हो गए थे. उन्हें कंधे पर चोट लगी थी. जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा था.
Published at : 18 Mar 2023 08:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)