एक्सप्लोरर
किसी ने 30 साल की उम्र में हासिल किया ये मुकाम, तो किसी को लगे 40 साल, जब पहली बार इन एक्टर्स की फिल्मों ने छापे 300 करोड़
बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है, जिसने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस का सिस्टम हिला कर रख दिया है. तो चलिए आज हम आपको किस उम्र में किस एक्टर की फिल्म ने 300 करोड़ रुपये कमाए...
![बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है, जिसने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस का सिस्टम हिला कर रख दिया है. तो चलिए आज हम आपको किस उम्र में किस एक्टर की फिल्म ने 300 करोड़ रुपये कमाए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/30cfd39ebea03e522a2ec796a6baea841704800973279851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब पहली बार इन एक्टर्स की फिल्मों ने छापे 300 करोड़
1/7
![बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहले बॉलीवुड एक्टर थे जिनकी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. साल 2014 में रिलीज हुई ये पीके का लाइफटाइम कलेक्शन कुल 340.8 करोड़ था. उस वक्त आमिर खान 49 की उम्र के थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/ae41752b430e9585e0c8c547327d225917b0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहले बॉलीवुड एक्टर थे जिनकी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. साल 2014 में रिलीज हुई ये पीके का लाइफटाइम कलेक्शन कुल 340.8 करोड़ था. उस वक्त आमिर खान 49 की उम्र के थे.
2/7
![इस लिस्ट में सलमान खान का नाम हो, भला ऐसा हो ही नहीं सकता है. बंजरंगी भाईजान सलमान के करियर की पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. तब उनकी उम्र 50 साल थी. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 422.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/837c75be0eb28fb53f0fefc6a47a966f34809.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सलमान खान का नाम हो, भला ऐसा हो ही नहीं सकता है. बंजरंगी भाईजान सलमान के करियर की पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. तब उनकी उम्र 50 साल थी. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 422.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
3/7
![वहीं प्रभास ने 38 की उम्र में ये मुकाम हासिल कर लिया था. साल 2017 में आई पैन इंडिया फिल्म बाहुबली 2 ने 510 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/7d0bd1bbf7a849abd30063817c27ce53e039f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं प्रभास ने 38 की उम्र में ये मुकाम हासिल कर लिया था. साल 2017 में आई पैन इंडिया फिल्म बाहुबली 2 ने 510 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
4/7
![वहीं रणबीर कपूर 36 के थे, जब उनकी पहली फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लिया था. साल 2018 में रिलीज हुई संजू के जरिए रणबीर ने ये मुकाम हासिल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/9a7b42bda74bdecbb479adc5948a172a17b3d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं रणबीर कपूर 36 के थे, जब उनकी पहली फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लिया था. साल 2018 में रिलीज हुई संजू के जरिए रणबीर ने ये मुकाम हासिल किया था.
5/7
![33 साल की उम्र रणवीर सिंह ने 'पद्मावती' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ने कुल 302.15 करोड़ का कारोबार किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/56f005607f8fb12e19d4890f4e6aac147a40a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
33 साल की उम्र रणवीर सिंह ने 'पद्मावती' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. संजय लीला भंसाली की फिल्म ने कुल 302.15 करोड़ का कारोबार किया था.
6/7
![साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. बैक-टू-बैक तीन ब्लॉक्बस्टर फिल्में देने वाले किंग खान ने 58 की उम्र में ये मुकाम हासिल किया. पिछले साल जनवरी में रिलीड हुए पठान ने 543.05 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/f9a3edd2b13044e91375f3faee220e4bc6a2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. बैक-टू-बैक तीन ब्लॉक्बस्टर फिल्में देने वाले किंग खान ने 58 की उम्र में ये मुकाम हासिल किया. पिछले साल जनवरी में रिलीड हुए पठान ने 543.05 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.
7/7
![सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला कर रख दिया था. एक्टर की ये पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं 66 साल की उम्र में उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ. बता दें कि 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/d293745d4efb1ef8ba13f2c27cf762f6f62e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला कर रख दिया था. एक्टर की ये पहली फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं 66 साल की उम्र में उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ. बता दें कि 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 525.45 करोड़ था.
Published at : 09 Jan 2024 05:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)