Shah Rukh Khan से लेकर Salman Khan तक... करोड़ों की फीस लेने वाले इन स्टार्स ने जब फ्री में किया था काम
बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज स्टार्स हैं जो एक फिल्म में काम करने के करोड़ो रुपए चार्ज करते हैं. इनमें से कई एक्टर की फीस को 100 करोड़ तक पहुंच चुकी है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन दिग्गज स्टार्स के नाम बता रहे हैं. जिन्होंने फिल्में में काम करने के लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न' और 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे. शाहरुख इन फिल्मों में कैमियो रोल में दिखे थे, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह ने इन फिल्मों के लिए कोई चार्ज नहीं किया था.
बहुत ही कम लोग ये बात जानते होंगे कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए अभिनेता फरहान अख्तर ने सिर्फ 11 रुपए बतौर फीस लिए थे.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ‘मंटो' फिल्म के लिए निर्माता से सिर्फ एक रुपये फीस ली थी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ब़ॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म हैदर के लिए कोई चार्ज नहीं किया था.
इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम भी शामिल है.रिपोर्ट के अनुसार सोनम ने भी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में काम करने के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी, सिर्फ शगुन के 11 रुपए लिए थे.
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में एक्टर सलमान खान भी नजर आए थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -