Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें
![Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/47e4f6b030bd5e132fda587449faf81385b32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनन्या पांडे ने एक बार फिर फैंस को अपने नए घर की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो शाहरुख खान की वाइफ और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/152fc767c66a75ac842d6bcda6bebac7f253a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा पहला घर.. मेरे सपनों का घर धन्यवाद गौरी खान...आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता था कि मैं क्या चाहती थी...आप बेस्ट हैं. बहुत सारा प्यार..’
![Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें Ananya Panday House: गौरी खान ने डिजाइन किया Ananya Panday के सपनों का घर, एक्ट्रेस ने शेयर की ड्रीम हाउस की Inside तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/4dc1362e733f2967716769c421fe1b874e8e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनन्या पांडे अपने इस खूबसूरत घर में धनतेरस के दिन शिफ्ट हुई थी. अपने गृह प्रवेश की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की थी.
इन तस्वीरों में देखने को मिला कि, अनन्या अपने घर में नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कर रही हैं. एक्ट्रेस को उनके नए घर के लिए फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने बधाई दी है.
अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बड़ी बेटी हैं. जिन्होंने पिता की तरह ही एक्टिंग में एंट्री की और आज वो पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
बता दें कि इन दिनों अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले दोनों को मूवी डेट पर भी स्पॉट किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -