Shah Rukh Khan ने फैंस को अपने खास अंदाज में किया ईद विश, हजारों फैंस की पूरी हुई 'मन्नत'!
11 अप्रैल को देशभर में ईद का जश्न मनाया गया. सोशल मीडिया पर जहां आम लोग एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दे रहे थे वहीं फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने-अपने सोशल हैंडल से फैंस को ईद की विशेज दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर साल की तरह फैंस को अपने फेवरेट एक्टर शाहरुख खान को ईद विश करनी थी. शाहरुख भी अपने फैंस का दिल कभी नहीं तोड़ते और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.
शाहरुख के फैंस हर साल मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. शाहरुख कभी अपने ऐसे फैंस को निराश नहीं करते हैं.
ईद के मौके पर शाहरुख की उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर एक झलक पाने के लिए फैंस दोपहर से इंतजार कर रहे थे. दोपहर से भी काफी ज्यादा भीड़ मन्नत के बाहर बढ़ने लगी थी.
शाहरुख खान ने शाम 6.30 बजे 'मन्नत' के बालकनी पर आकर फैंस को अपनी झलक दिखाई. एक्टर ने फैंस की ईद की मुबारकबाद स्वीकार की. पठानी सूट पहने शाहरुख ने अपने खास अंदाज में बाहें फैलाकर, फ्लाइंग किस देकर और हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन करते नजर आए.
एक्टर ने जैसे ही अपनी बाहें फैलाई ये देखकर फैंस चिल्लाने लगे और खुश हो गए. इस मौके पर हजारों में इकट्ठा भीड का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था. गौरतलब है कि शाहरुख जब भी अपने फैंस का अभिवादन करते हैं तो ऐसे मौकों पर वो कुछ देर के लिए बाहर आ जाते हैं.
ईद के अलावा जब उनका बर्थडे होता है यानी 2 नवंबर की शाम में भी शाहरुख के फैंस मन्नत के बाहर आते हैं और शाहरुख उनकी बर्थडे विशेज स्वीकर करते हैं. इसके अलावा, जब उनकी कोई फिल्म आती है तब भी वो ऐसे ही फैंस को अपनी झलक दिखाने पहुंच जाते हैं.
बर्थडे हो, फिल्म रिलीज हो या फिर ईद हो, अब पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी फैंस से मिलने आ जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -