Shahid- Mira Pics: फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे Shahid Kapoor, एक्टर की वाइफ ने शेयर की गेट-टू-गेदर की मजेदार तस्वीरें
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मजेदार गेट टू गेदर की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में शाहीद और मीरा की पूरी फैमिली कैमरे को पोज देती नजर रही है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगली स्लाइड में मीरा ने इस गेट टू गेदर के मजेदार खाने की तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- The Duchess & her spread
अगली तस्वीर में मीरा कपूर अपने पति शाहीद की बाहों में आराम फरमाती नजर आ रही हैं. कपल की ये फोटो काफी रोमांटिक है.
बता दें कि, शाहीद और मीरा अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
इससे पहले कपल एक बीच पर फैमिली के साथ मस्ती करना नजर आया था, जिसकी तस्वीर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
बता दें कि, शाहीद और मीरा ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों दो बच्चों मीशा और जैन के पेरेंट्स हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहीद कपूर आखिरी बार फिल्म फर्जी में नजर आए थे. वहीं, अब वे कृति सेनन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -