पोती मीशा को लैविश लिविंग रूम में डांस सिखती दिखीं दादी नीलिमा अजीम, देखें कैसा है Shahid Kapoor और Mira Rajput का घर
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा कपूर (Misha Kapoor) मुंबई में अपने नए अपार्टमेंट में डांस क्लास ले रही हैं. खास बात ये है कि मीशा की डांस गुरु (टीचर) कोई और नहीं बल्कि उनकी दादी नीलिमा अज़ीम हैं. एक एक्ट्रेस होने के अलावा, शाहिद की मां नीलिमा एक वेटरेन कथक डांसर भी हैं. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार को, मीरा ने मिशा और नीलिमा के एक साथ डांस प्रैक्टिस की कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में मीरा और शाहिद के लैविश लिविंग रूम की झलक पेश की थी.तस्वीरों में शाहिद और मीरा की बालकनी की ओर जाने वाले बड़े कांच के दरवाजों की झलक भी मिली. उन्होंने ग्रे इंटीरियर और फर्नीचर को अपने लैविश लिविंग रूम में रखा है. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
मीरा ने इससे पहले भी अपने लैविश लिविंग रूम की तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की थी. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
बता दें कि पिछले साल शाहिद कपूर और मीरा अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपना पुराना सी-फेसिंग जुहू हाउस छोड़ दिया था और सितंबर के आसपास मुंबई के वर्ली में एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहने चले गए थे. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
शाहिद और मीरा दोनों अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपने नए घर की तस्वीरों और वीडियो से अपडेट करते रहते हैं. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
न्यूज़ 18 की सितंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक मीरा और शाहिद का नया घर 58 करोड़ रुपये का है और यह वर्ली में एक स्काईस्कैपर बिल्डिंग थ्री सिक्सटी वेस्ट में स्थित है, जो बांद्रा-वर्ली सी लिंक का बेहद अट्रैक्टिव व्यू देती है. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
लैविश सेलेब्रिटी हाउस में छह पार्किंग स्लॉट और 500 स्कवॉयर फुट की बड़ी बालकनी बताई जाती है. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
फैशन, होम डेकोर और वेलनेस की शौकीन मीरा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
मीरा ने 2015 में शाहिद से शादी की थी. वे 6 साल की बेटी मीशा कपूर और 4 साल के बेटे ज़ैन कपूर के पैरेंट्स हैं. (इंस्टाग्राम/ mira.kapoor)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -