Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mira Rajput Birthday Special: किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput, देखिए हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक पूरी Wedding Album
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत किसी बड़ी हीरोइन से कम नहीं हैं. वो भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हों लेकिन स्टाइल के मामले में हर सबको टक्कर देती हैं. अभिनेता शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी. मीरा राजपूत फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं. बावजूद इसकी उनकी फैन फॉलोविंग भी एक स्टार की तरह है. मीरा अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. उन्होंने अपनी शादी की हर रस्म में स्पेशल अटायर कैरी किया था, जिसमें वो किसी हूर की परी से कम नहीं लग रहीं थी आईए आपको दिखाते हैं मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी हर रस्म की फोटो, जिन्हें देखकर आप भी कहने लगेंगे वाह क्या बात हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीरें मीरा राजपूत की हल्दी सेरेमनी हैं है, मीरा ने यहां पीले रंग का कुर्ता और व्हाइट कलर की पजामी पहनी थी. गले में माला और सिर पर फूलों का ताज में उनका लुक काफी शानदार हैं. इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब मीरा इमोशनल हो गईं.
शाहिद और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में हुई थी. शादी की सारी रस्में यहीं पर निभाई गईं. मीरा ने अपनी मेहंदी की रस्म में भी स्पेशल लुक कैरी किया था. इस दौरान उन्होंने लहंगा चुन्नी पहना था.
मीरा ने यहां माथे पर टीका और गले में पीले रंग के फूलों की माला पहना थी. इन फोटोज़ में आप उनकी मेहंदी की सेरेमनी देख सकते हैं.
बात जब शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की हो तो संगीत सेरेमनी भी खास होगी हैं. शाहिद और मीरा ने अपनी संगीत सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए थे. ये तस्वीरें उनके इसी प्यार की गवाही दे रही हैं.
शाहिद और मीरा के डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते हैं वायरल हो गईं थी. दोनों मेड फोर इच अदर कपल नजर आ रहे थे.
मीरा राजपूत की शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई थी. मीरा ने अपनी शादी में बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था. वहीं शाहिद कपूर ने उनके मैच करते हुए व्हाइट कलर की शेरवानी का चयन किया.
ये तस्वीर उस वक्त की है जब हाथों में हाथ डाले हुए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पहली बार मेहमानों के सामने आए थे.
इस तस्वीर में मीरा राजपूत अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शादी के हॉल की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही हैं. उनके हाथों में कलीरें बंधी हुई हैं. पंजाबी रिवाजों के मुताबिक नई नवेली दुल्हन अपने हाथों की कलीरें कुवांरे लड़के और लड़कियों पर गिराती हैं. जिसके ऊपर ये कलीरें गिरती हैं, मान्यता है कि शादी का अगला नंबर उसी का होता है.
यहां मीरा राजपूत अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं. ये फोटो एक पिता और बेटी की बीच बॉन्डिंग की सबसे प्यारी फोटो हैं.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने अपने रिसेप्शन में इस आउटफिट को प्रेफरेंस दी थी. मीरा यहां लहंगे चुन्नी या साड़ी की जगह व्हाइट कलर के टॉप और ब्लू प्रिंटेड स्कर्ट में पहंची ती वहीं शाहिद ने ब्लैक कलर के सूट के साथ ब्लैक बॉ लगाई थी. उनके रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -