एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor Khan ने जब 'टैलेंटेड' सोनाक्षी सिन्हा के लिए कह डाली थे ये बात, शाहिद कपूर ने दिया था मुंह तोड़ जवाब!
Shahid Kapoor Back Fire On Kareena: करीना बिंदास किस्म की हैं, ऐसा ही एक किस्सा है जब सोनाक्षी के लिए करीना ने कुछ बड़ा कह दिया था, शाहिद को अपनी को-स्टार और दोस्त के लिए ये बर्दाश्त नहीं हुआ था..
![Shahid Kapoor Back Fire On Kareena: करीना बिंदास किस्म की हैं, ऐसा ही एक किस्सा है जब सोनाक्षी के लिए करीना ने कुछ बड़ा कह दिया था, शाहिद को अपनी को-स्टार और दोस्त के लिए ये बर्दाश्त नहीं हुआ था..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/452c8da83772c41dea435e2080faa3481693103225397711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर की इस बात पर शाहिद ने किया था रिएक्ट..
1/8
![करीना कपूर खान एक दम बिंदास और बोल्ड हैं. उनके स्टेटमेंट भी काफी स्ट्रेटफॉर्वर्ड रहते हैं. ऐसा ही एक मौका था जब करीना से पूछ लिया गया था कि सोनाक्षी सिन्हा के लिए करियर चॉइस ऑप्शन में वे उन्हें क्या देना चाहेंगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b01f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर खान एक दम बिंदास और बोल्ड हैं. उनके स्टेटमेंट भी काफी स्ट्रेटफॉर्वर्ड रहते हैं. ऐसा ही एक मौका था जब करीना से पूछ लिया गया था कि सोनाक्षी सिन्हा के लिए करियर चॉइस ऑप्शन में वे उन्हें क्या देना चाहेंगी?
2/8
![इस पर करीना कपूर ने कह डाला था कि वे हाउस वाइफ के तौर पर बढ़िया हैं. 'मैं उन्हें हाउस वाइफ के तौर पर देखना पसंद करूंगी.' करीना के इस स्टेटमेंट पर शाहिद कपूर ने रिएक्ट किया था. सोनाक्षी शाहिद कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों ने साथ में फिल्म आर राजकुमार भी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf156c060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर करीना कपूर ने कह डाला था कि वे हाउस वाइफ के तौर पर बढ़िया हैं. 'मैं उन्हें हाउस वाइफ के तौर पर देखना पसंद करूंगी.' करीना के इस स्टेटमेंट पर शाहिद कपूर ने रिएक्ट किया था. सोनाक्षी शाहिद कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों ने साथ में फिल्म आर राजकुमार भी की है.
3/8
![करीना की इस बात पर करण जौहर ने खूब ठहाके लगाए थे. दरअसल, करीना से करण ने अपने शो कॉफी विद करण में ये सवाल किया था. उस वक्त करीना के कजिन और एक्टर रणबीर कपूर भी साथ थे. रणबीर भी सोनाक्षी पर दिए करीना के इस बयान पर खूब हंसे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd900cc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना की इस बात पर करण जौहर ने खूब ठहाके लगाए थे. दरअसल, करीना से करण ने अपने शो कॉफी विद करण में ये सवाल किया था. उस वक्त करीना के कजिन और एक्टर रणबीर कपूर भी साथ थे. रणबीर भी सोनाक्षी पर दिए करीना के इस बयान पर खूब हंसे थे.
4/8
![करण ने कहा था- करीना को सोनाक्षी और किसी काम के लिए बढ़िया नहीं लगीं. करण ने कहा था- सोनाक्षी हाउसवाइफ टाइप? इस पर करीना ने फिर कहा था- हां.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660835a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने कहा था- करीना को सोनाक्षी और किसी काम के लिए बढ़िया नहीं लगीं. करण ने कहा था- सोनाक्षी हाउसवाइफ टाइप? इस पर करीना ने फिर कहा था- हां.
5/8
![इसके बाद शाहिद कपूर अपनी दोस्त के लिए ये नहीं सुन पाए थे. शाहिद को जब करण ने शो में बुलाया था, तब उन्होंने बातों ही बातों में करण के उस एपिसोड का जिक्र कर दिया था जिसमें करीना ने सोनाक्षी के लिए ऐसी बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/032b2cc936860b03048302d991c3498feb272.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद शाहिद कपूर अपनी दोस्त के लिए ये नहीं सुन पाए थे. शाहिद को जब करण ने शो में बुलाया था, तब उन्होंने बातों ही बातों में करण के उस एपिसोड का जिक्र कर दिया था जिसमें करीना ने सोनाक्षी के लिए ऐसी बात कही थी.
6/8
![शाहिद के साथ उस वक्त काउच पर सोनाक्षी भी बैठी थीं. शाहिद ने करण के मुंह पर कहा था- मुझे लगता है सोनाक्षी बहुत कुछ कर सकती हैं, सिवाय एक हाउसवाइफ ही बनने के. उनके अंदर बहुत क्षमता है. वो सब कर सकती हैं. शाहिद की इस बात पर करण के चेहरे के रंग उड़ गए थे और उन्होंने एक लंबी हामी में जवाब दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef47c2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद के साथ उस वक्त काउच पर सोनाक्षी भी बैठी थीं. शाहिद ने करण के मुंह पर कहा था- मुझे लगता है सोनाक्षी बहुत कुछ कर सकती हैं, सिवाय एक हाउसवाइफ ही बनने के. उनके अंदर बहुत क्षमता है. वो सब कर सकती हैं. शाहिद की इस बात पर करण के चेहरे के रंग उड़ गए थे और उन्होंने एक लंबी हामी में जवाब दिया था.
7/8
![वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी शाहिद की बात से काफी इंप्रेस हो गई थीं और उनके इस जवाब के बाद सोनाक्षी प्राउड के साथ उन्हें देखने लगी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d83f8305.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सोनाक्षी सिन्हा भी शाहिद की बात से काफी इंप्रेस हो गई थीं और उनके इस जवाब के बाद सोनाक्षी प्राउड के साथ उन्हें देखने लगी थीं.
8/8
![बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर एक जमाने में कपल हुआ करते थे, सैफ अली खान से मिलने के बाद करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था. ऐसे में शाहिद अक्सर करीना का नाम आने पर चुप्पी साध लिया करते थे. पर सोनाक्षी के लिए एक्टर ने एक रियल दोस्त की तरह उनका स्टैंड लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b28cbf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर एक जमाने में कपल हुआ करते थे, सैफ अली खान से मिलने के बाद करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था. ऐसे में शाहिद अक्सर करीना का नाम आने पर चुप्पी साध लिया करते थे. पर सोनाक्षी के लिए एक्टर ने एक रियल दोस्त की तरह उनका स्टैंड लिया था.
Published at : 27 Aug 2023 09:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)