बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट और बैकग्राउंड डांसर से करियर शुरू करने वाला ये एक्टर आज है सुपरस्टार, पहचाना क्या?
25 फरवरी 1981 को शाहिद कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ था. इनके पिता मशहूर एक्टर पंकज कपूर और मां एक्ट्रेस नीलिमा आजमी हैं. शाहिद कपूर स्टारकिड थे फिर भी इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर के माता-पिता ने तलाक लेकर अलग-अलग लोगों से शादी कर ली थी. कम उम्र में शाहिद के माता-पिता अलग हुए लेकिन शाहिद अपने पापा और मां से आज भी बहुत कनेक्ट हैं. वहीं वो अपनी भाई-बहनों से भी बहुत प्यार करते हैं.
शाहिद कपूर की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन शाहिद ने मुंबई के मीठिबाई कॉलेज से की. शाहिद ने 10 साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था. उसी समय उन्हें बॉर्नवीटा का एक विज्ञापन मिला जिसमें वो एक्ट्रेस आयशा टाकिया के साथ नजर आए. आयशा की उम्र भी शाहिद के जैसे ही थी.
शाहिद कपूर ने 90's के दशक में कई विज्ञापन किए जब वे 10 साल के थे. इसके बाद टीनएज में शाहिद ने बतौर बैकग्राउंड डांसर शुरुआत की. साल 1999 में आई फिल्म ताल के एक गाने में ऐश्वर्या पीछे शाहिद कपूर ने डांस किया था. इसके अलावा भी कई गानों में वो बैकग्राउंड के तौर पर डांस करते नजर आए.
शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म इश्क-विश्क से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म हिट हुई लेकिन इसके बाद शाहिद की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. फिल्म फिदा में उनकी मुलाकात करीना कपूर से हुई और उनके साथ लंबे समय तक अफेयर रहा.
शाहिद ने करीना कपूर के साथ 36 चाइना टाउन जैसी फिल्म की लेकिन उनकी जोड़ी को फिल्म जब वी मेट में पसंद किया गया. इसके बाद शाहिद-करीना अलग हो गए और करीना ने कुछ साल बाद सैफ अली खान से शादी की. साल 2015 में शाहिद ने भी मीरा राजपूत से शादी की.
शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज हुई. उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती है. इंस्टाग्राम पर मीरा और शाहिद अपनी बेस्ट तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. शाहिद और मीरा के दो बच्चे मीशा और जेन कपूर हैं.
शाहिद कपूर ने साल 2019 में ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह की जो उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. इसके अलावा शाहिद ने ओटीटी पर भी फर्जी और ब्लडी डैडी जैसी फिल्में करके लोकप्रियता हासिल की है.
शाहिद ने बॉलीवुड में आर राजकुमार, विवाह, चुप चुप के, हैदर, पद्मावत, उड़ता पंजाब, बदमाश कंपनी, कमीने, फटा पोस्टर निकला हीरो, किस्मत कनेक्शन, दीवाने हुए पागल जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर के पास इस समय 230 करोड़ की संपत्ति है. शाहिद का मुंबई में शानदार बंगला है, इसके अलावा एक लग्जरी फ्लैट है. वहीं शाहिद के पास एक से बढ़कर एक कारें और बाइक्स भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -