एक्सप्लोरर
Shahid Kapoor के सौतेले पापा बन चुके हैं 'आयरन मैन' की आवाज, शाहरुख-अमिताभ के साथ भी किया काम, पहचाना?
Rajesh Khattar Unknown Facts: शाहिद कपूर के एक्स स्टैप फादर और ईशान खट्टर के फादर राजेश खट्टर इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई है.

शाहिद कपूर के सौतेले पापा राजेश खट्टर मल्टी टैलेंटेड हैं. राजेश खट्टर ने कई फिल्में तो की ही हैं साथ ही कई हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग भी की है.
1/7

ईशान खट्टर और शाहिद कपूर सौतेले भाई हैं लेकिन सगे से बढ़कर उनके बीच प्यार है. वहीं ईशान के पापा राजेश खट्टर से भी शाहिद का बॉन्ड काफी अच्छा है. राजेश खट्टर हिंदी सिनेमा की कई फिल्में कर चुके हैं और हॉलीवुड फिल्मों में हिंदी डबिंग भी कर चुके हैं.
2/7

24 सितंबर 1966 को दिल्ली में राजेश खट्टर का जन्म हुआ जो पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. 1992 में आई फिल्म 'नागिन और लुटेरे' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.
3/7

राजेश खट्टर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' (1999) में काम किया जिसमें वो बिग बी के भाई बने थे. वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डॉन' में वे बतौर विलेन दिखाई दिए.
4/7

राजेश खट्टर 'फोरप्ले', 'मर्डर इन महिम', 'चाणक्य', 'बेपनाह', 'फिर वही तलाश' जैसी वेब सीरीज और सीरियल में काम कर चुके हैं. राजेश अभी भी फिल्मों और सीरीज में एक्टिव हैं.
5/7

राजेश खट्टर को इंग्लिश और हिंदी भाषाओं के अलावा पंजाबी और उर्दू भाषाएं भी आती हैं इसलिए वो हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग करते हैं. वे 'आयरन मैन', 'एवेंजर्स', 'मोनस्टर्स वर्सेज एलियंस' जैसी कई फिल्मों के लिए डबिंग कर चुके हैं.
6/7

राजेश खट्टर फिल्मों के साथ वेब सीरीज और टीवी सीरियल के लिए एक्टिंग करते हैं. राजेश हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ और पंजाबी फिल्मों की भी हिंदी डबिंग करते हैं.
7/7

राजेश खट्टर ने नीलीमा अजीम के बाद 2008 में वंदना सजनानी से शादी की जिनसे उनका एक बेटा ईशान खट्टर है. ईशान कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Published at : 25 Sep 2024 11:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion