भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा
![भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/81eb40b7491ed27c4f6f95faa5e5a0beed994.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की जो फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक तो रखते हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में वो प्रिविलेज नहीं मिला जो बाकि के स्टारकिड्स को मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/a0a508c8f24824a684858a5c750d52408bd90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हाल ही में शाहिद कपूर ने राज शमानी से पॉडकास्ट में अपने बचपन के स्ट्रगल पर बात की. शाहिद ने कहा, 'मेरे पिता कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और मां कत्थक डांसर थीं. मैं भाड़े के घरों में रहा हूं. कई ऑडिशन दिए हैं, मुझे उस तरह का प्रिविलेज नहीं मिला.
![भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा भाड़े का घर था, कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/38963173cf739b9640a111d91a4583396eaf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
शाहिद ने कहा कि, ‘कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में संघर्ष करते हैं, टॉप डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. मैं 250 ऑडिशन देने के बाद आया.
शाहिद कपूर ने ये भी बताया कि, ‘उनका बचपन बहुत ही स्ट्रगल भरा रहा. एक्टर ने कहा- आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप उन दिनों के मेरे कपड़े देखेंगे तो मुझ पर हंसेंगे. मेरे पास कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे.’
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर आज अपनी मेहनत के दम पर 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
शाहिद कपूर एक फिल्म के लिए करीब 20 से 30 करोड़ रुपए की फीस चार्च करते हैं. इसके जरिए वो एक लैविश लाइफ जीते हैं.
बात करें शाहिद कपूर की ‘देवा’ की तो ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -