In Pics: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की 5वीं सालगिरह आज, तस्वीरों में देखिए उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग
शादी की पांचवी सालगिरह पर मीरा राजपूत ने अपने फैंस के साथ एक बेहतरीन तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी मिरा एंड शाहिद.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की आज शादी की पांचवी सालगिरह है. साल 2015 में 7 जुलाई को दोनों की शादी हुई थी. दोनों बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में से एक माने जाते हैं.
शाहिद कपूर और मीरा के बीच काफी प्यार है. इनके सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी झलक देखने को मिलती हैं. दोनों अक्सर आउटिंग के लिए जाते हैं और अपनी रोमांटिक और मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं.
बता दें कि शादी की चौथी सालगिरह यानी पिछले साल शाहिद कपूर ने एक भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर मीरा को एनिवर्सरी की बधाई दी थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि मीरा की ये पहली तस्वीर है जो उनके फोन में सेव थी.
शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में दिखाई दिए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में उनके अपॉजिट कियारा आडवाणी थी. यह फिल्म साल 2019 की सबसे सुपरहिट फिल्म थी.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लव लाइफ शादी के दिन से बेहतरीन चल रही है. मीरा ने शादी एक साल बाद ही 2016 में बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा. वहीं साल 2018 में मीरा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने जैन रखा.
मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शादी के बाद ही उन्होंने अपने बच्चों के नाम सोच लिए थे. उन्होंने तय किया था कि अगर बेटी हुई तो उसका नाम मीशा रखेंगे और अगर बेटा हुआ तो उसका नाम जैन रखेंगे.
आपको बता दें की शाहिद कपूर से शादी के वक्त मीरा केवल 21 साल वर्ष की थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय लेडी श्री राम कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
वहीं, शाहिद कपूर की अगली फिल्म जर्सी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से शूटिंग को अभी स्थगित किया गया है. लॉकडाउन खुलने के बाद इस पर काम शुरू होगा.
सोशल मीडिया पर पति-पत्नी दोनो काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर फैंस के साथ अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जाता है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों खाली वक्त में अपने बच्चों के साथ मस्ती करना पसंद करते हैं. शाहिद कपूर अक्सर बेटी मीशा और बेटे जैन के साथ फनी वीडियो बनाते रहते हैं और उसे भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -