जब ब्रेकअप के बाद इस एक्टर का बुरी तरह टूट गया था दिल, सेट पर बहाता था आंसू
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर हैं. शाहिद ने अपने अब तक के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने सक्सेसफुल हैं उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रही है. कभी शाहिद के करीना कपूर संग अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया और ये अब सब इतिहास है. अब दोनों आगे बढ़ चुके हैं. शाहिद अपनी पत्नी मीरा कपूर और दो बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
वहीं हाल ही में, शाहिद ने एक इंटरव्यू में उस दौर की बात की जब वे दिल टूटने के दर्द से गुजरे थे.
दरअसल जर्नलिस्ट फेय डिसूजा के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कबीर सिंह स्टार से पूछा गया था कि क्या वह कभी अपने करियर के कारण अकेले रोए हैं. इस पर शाहिद ने कहा, “करियर के लिए नहीं बल्कि यह मेरे साथ तभी हुआ जब मैं दिल टूटने से गुज़रा.”
एक्टर ने कहा, “और, कभी-कभी ऐसा होता है जब आप फिल्में बना रहे होते हैं, तो, मेरे पास वह है. यह सचमुच बहुत बुरा था. मेरे मेकअप वाले ने मेरा मेकअप किया था और मैं रोने लगा. उसने कहा, 'मैंने अभी-अभी आपका मेकअप पूरा किया है आप ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन मुझे लगा कि मैं पूरी तरह खत्म हो गया हूं.
शाहिद ने न केवल इस पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात की, बल्कि उन्होंने खासतौर पर भारत में लड़कों और पुरुषों से की जाने वाली एक्सपेक्टेशन पर भी चर्चा की.
शाहिद ने आगे कहा, “स्पेशली, इंडियन मैन को बहुत कम उम्र से ही बताया जाता है कि आपको प्रोवाइडर बनना होगा, आपको प्रोटेक्ट करना होगा और फैमिली मैन बनना होगा… कभी-कभी, यह आप पर बहुत प्रेशर डाल सकता है.
शाहिद ने आगे कहा, “हम कभी-कभी रोल क्यों नहीं बदल सकते? आप ऐसा महसूस कर सकते हैं और ऐसा महसूस करना उचित है क्योंकि फाइनली हर कोई इंसान है हम सभी प्रकार की भावनाओं को महसूस करते हैं। बहुत से पुरुषों को अपने कमजोर पक्ष को व्यक्त करना मुश्किल लगता है और मुझे लगता है कि क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं, शायद मैं सहज हूं क्योंकि यह मेरे काम का एक हिस्सा है. मुझे उस प्लेस तक पहुंचने में सक्षम होना है जो संवेदनशील और वलनरेबल है. जब आप एक अभिनेता होते हैं, तो आप यह भी समझते हैं कि वल्नेरिबिलिटी बेहद अट्रैक्टिव है. आक्रामकता लोगों को उस तरह आकर्षित नहीं कर सकती जिस तरह वल्नेरिबिलिटी करती है. केवल इंसान ही असुरक्षित होता है, इसलिए एक आदमी के रूप में आपको इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.''
शाहिद के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे. ये मूवी 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -