एक्सप्लोरर
पति शाहिद कपूर पर नहीं बी-टाउन के इस हैंडसम हंक पर है मीरा राजपूत को क्रश, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
Who Is Mira Rajput crush: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत बॉलीवुड में फैंस की फेवरेट जोड़ी है. दोनों अक्सर कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं.
![Who Is Mira Rajput crush: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत बॉलीवुड में फैंस की फेवरेट जोड़ी है. दोनों अक्सर कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/9c626d31e53359125eaf66000f7730f31711196628086276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई साल 2015 में एक-दूजे संग शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल से ज्यादा हो गया. लेकिन उनकी केमिस्ट्री आज भी बेमिसाल है. जो फैंस को खूब पसंद आती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्सर सोशल के जरिए अपने पति पर लुटाने वाली मीरा का क्रश शाहिद नहीं बल्कि बॉलीवुड का एक दूसरा एक्टर है. जानिए कौन है वो....
1/6
![दरअसल मीरा राजपूत के सीक्रेट क्रश का खुलासा तब हुआ था. जब ये कपल एक्ट्रेस नेहा धूपिया के टॉक शो पर पहुंचा था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/243bde9172bd70bfddb93652e77d4789c16bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल मीरा राजपूत के सीक्रेट क्रश का खुलासा तब हुआ था. जब ये कपल एक्ट्रेस नेहा धूपिया के टॉक शो पर पहुंचा था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.
2/6
![वहीं जब नेहा ने मीरा से ये पूछा कि अगर आपकी शादी शाहिद कपूर से ना हुई होती तो वो आज किस बॉलीवुड सिलेब्रिटी को डेट करना चाहतीं. तो इसका जवाब मीरा ने नहीं बल्कि शाहिद ने दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/36748addc444ebd4a360690f140b0b4322b18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जब नेहा ने मीरा से ये पूछा कि अगर आपकी शादी शाहिद कपूर से ना हुई होती तो वो आज किस बॉलीवुड सिलेब्रिटी को डेट करना चाहतीं. तो इसका जवाब मीरा ने नहीं बल्कि शाहिद ने दिया.
3/6
![शाहिद कपूर ने कहा कि, वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा होते. शाहिद ने आगे कहा क्योंकि वो भी तो दिल्ली से ही हैं ना इसलिए. शाहिद की ये बात सुनकर नेहा और मीरा दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/05b2612d0e97827fb838161152c1959e06948.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर ने कहा कि, वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा होते. शाहिद ने आगे कहा क्योंकि वो भी तो दिल्ली से ही हैं ना इसलिए. शाहिद की ये बात सुनकर नेहा और मीरा दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगती हैं.
4/6
![अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं और शाहिद ने उनसे अरेंज मैरिज की है. दोनों पहली बार दिल्ली में मिले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/31f9501e501202ed770889845b6277ea306d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं और शाहिद ने उनसे अरेंज मैरिज की है. दोनों पहली बार दिल्ली में मिले थे.
5/6
![शाहिद और मीरा ने सिर्फ तीन मुलाकातों में एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला ले लिया था. हालांकि मीरा एक्टर से उम्र में काफी छोटी है. बावजूद इसके दोनों की जोड़ी परेफक्ट लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/fa4e2cdcc3e34f357f28c7750f8155541dd5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद और मीरा ने सिर्फ तीन मुलाकातों में एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला ले लिया था. हालांकि मीरा एक्टर से उम्र में काफी छोटी है. बावजूद इसके दोनों की जोड़ी परेफक्ट लगती है.
6/6
![आज शाहिद और मीरा दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/6ea6838d3949dc9a8c8009bb78464b5eecd02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज शाहिद और मीरा दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.
Published at : 23 Mar 2024 06:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion