SRK B'day Bash: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश में पहुंचे ये सेलेब्स, सामने आईं Inside तस्वीरें
शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी की फोटोज FAB Entertainment की प्रोड्यूसर और सीईओ फोजिया अदील बट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली फोटो में फोजिया आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ कोजी पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ फोजिया ने लिखा - Lovelies
अगली फोटो में फोजिया के साथ बॉलीवुज के रॉयल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आ रहे है. इस फोटो में एक्ट्रेस शिमरी ड्रेस में और रणवीर ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं फोजिय ने पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ है. तीनों साथ में कोजी पोज दे रहे हैं.
फोजिया ने अगली फोटो महेंद्र सिंह धोनी के साथ शेयर की है. इस फोटो में धोन ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
जवान डायरेक्टर एटली के साथ भी फोजिया ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'असली चैन्नई सुपरकिंग'
दीपिका, आलिया, रणवीर के अलावा किंग खान की पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी शामिल हुई
शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी मोस्ट अवेडिट फिल्म 'डंकी' का टीजर भी रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटेमेंड दोगुना हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -