एक्सप्लोरर
गौरी-शाहरुख के दिल्ली-बॉम्बे वाले घर में एक खास चीज है कॉमन, अपने घर का ये कोना बेहद पसंद करती हैं बॉलीवुड बादशाह की बेगम
Shahrukh And Gauri Delhi Mumbai Luxury House : शाहरुख खान और गौरी खान का आलीशान घर मन्नत मुंबई में है. वहीं दिल्ली में भी किंग खान का बेहद खूबसूरत घर है जिसे गौरी खान ने ही डिजाइन किया है.

गौरी खान और शाहरुख खान
1/9

गौरी खान अपनी इंटीरियर डिजाइन को लेकर काफी मशहूर हैं.
2/9

गौरी खान ने अपने घर का डाइनिंग एरिया बड़े ही दिल लगा कर संवारा है. डाइनिंग के साथ जो वॉल है उसमें रग पेंटिंग लगा कर उसे रिच लुक दिया गया है.
3/9

ये है गौरी खान और शाहरुख के दिल्ली वाले घर का वो एररिया जहां पूरा परिवार साथ बैठ कर लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट करते हैं.
4/9

घर के ऊपरी हिस्से में जाने के लिए अपस्टेयर्स जिसके साथ-साथ गौरी ने अपने बच्चों की पुरानी जादों को भी संजोया है.
5/9

स्टेयर्स के साथ साथ गौरी ने अबराम, सुहाना और आर्यन के बचपन की यादों वाली कुछ खास तस्वीरें लगाई हैं.
6/9

गौरी बताती हैं कि दिल्ली से उनकी ढेरों यादें जुड़ी हैं. ऐसे में वह समय समय पर दिल्ली आना पसंद करती हैं.
7/9

शाहरुख-गौरी खान के दिल्ली और मुंबई वाले घर में एक चीज जो कॉमन है, वह है कि घर के हर सदस्य ने अपने हिसाब से घर की हर चीज को बनवाया है, गौरी यहां तक कहती हैं कि उनके घर का हर मेंबर अपने आप में इंटीरियर डिजाइनर जैसा है.
8/9

ये है गौरी खान के दिल्ली वाले घर का सबसे खास और पसंदीदा सेक्शन. ये वो वॉल है जहां शाहरुख-गौरी ने अपने बच्चों की खास और कीमती यानी पुरानी चीजों को हमेशा हमेशा के लिए संजो कर रखा है. आर्यन का बैडमिंटन, सुनाना के मेकअप ब्रश तो अबराम की बटरफ्लाइज इस वॉल में लगाई गई हैं.
9/9

ये हैं शाहरुख खान और गौरी खान के घर के बेस्ट कॉर्नर ग्लिंप्स
Published at : 06 Aug 2023 04:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion