Suhana Khan Photos: फिल्म 'The Archies' की पार्टी में पहुंचीं सुहाना खान, ये हैं अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीरें
साल 2022 खत्म हो रहा है और नया साल नजदीक है. ऐसे में बॉलीवुड में नए चेहरे भी जल्द नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान की बेटी का नाम काफी समय से सुर्खियों में है. सुहाना खान जल्द फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं, जिसकी रैपअप पार्टी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामने आई तस्वीरों में फिल्म 'द आर्चीज' के क्रू और सितारे अपने खूबसूरत अंदाज में दिखे हैं. इस दौरान सुहाना खान सारी लाइमलाइट बटोरती नजर आईं.
इस पार्टी में शामिल होने के लिए सुहाना खान ने रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. उन्होंने बन स्टाइल में अपने हेयर्स को कैरी किया था.
सुहाना खान का दिलकश अंदाज देखते ही बन रहा था. यही वजह है कि कार से उनके बाहर निकलते हैं मिनटों में उनकी ढेरों झलकें कैमरे में कैद कर ली गईं.
इस पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी पहुंचे थे, जिनके साथ कई बार सुहाना खान का नाम जोड़ा जा चुका है, लेकिन दोनों के रिलेशनशिप में होने की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई.
बताते चलें कि इस फिल्म में और भी कई स्टारकिड्स नजर आएंगे. इस लिस्ट में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा जैसे नाम शामिल हैं.
सुहाना खान की फिल्म 'The Archies ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें वह वेरोनिका लॉज की भूमिका में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -