एक्सप्लोरर
In Pics: एक्टिंग छोड़ साबुन बेचती हैं शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी ये बच्ची, तस्वीरों में पहचाना होगा मुश्किल
शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' ना सिर्फ सुपरहिट रही थी बल्कि फिल्म के किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं. आज हम आपको फिल्म के उस किरदार से मिलवाएंगे जो अब काफी बड़ी हो चुकी हैं.
![शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' ना सिर्फ सुपरहिट रही थी बल्कि फिल्म के किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं. आज हम आपको फिल्म के उस किरदार से मिलवाएंगे जो अब काफी बड़ी हो चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/120c65826b97765ccc3f090ebbd99b671684429776411276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए कहां है झनक शुक्ला
1/6
![इस फिल्म का सबसे क्यूट किरदार यानि प्रिटी जिंटा की छोटी बहन जिया का किरदार निभाने वाली बच्ची क्या आपको याद है. बात कर रहे हैं झनक शुक्ला की. जो अब पहले काफी बड़ी और क्यूट हो गई हैं. उनकी तस्वीरें देखकर शायद अब आप उन्हें पहचान भी ना पाएं. आज झनक के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें आपसे शेयर करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/0ee979136131d95ebffecee59986c7eb992e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म का सबसे क्यूट किरदार यानि प्रिटी जिंटा की छोटी बहन जिया का किरदार निभाने वाली बच्ची क्या आपको याद है. बात कर रहे हैं झनक शुक्ला की. जो अब पहले काफी बड़ी और क्यूट हो गई हैं. उनकी तस्वीरें देखकर शायद अब आप उन्हें पहचान भी ना पाएं. आज झनक के बारे में जुड़ी कुछ खास बातें आपसे शेयर करेंगे.
2/6
![झनक शुक्ला की मां सुप्रिया शुक्ला भी टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं. लेकिन आज बात उनकी बेटी के करियर को लेकर कर रहे हैं. झनक के मां और पिता टीवी इंडस्ट्री में थे तो उन्हें कमर्शियल फिल्म के जरिए ब्रेक भी मिल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/14594cdb0ddc55df5481ed6ff0ab99e1ced4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झनक शुक्ला की मां सुप्रिया शुक्ला भी टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं. लेकिन आज बात उनकी बेटी के करियर को लेकर कर रहे हैं. झनक के मां और पिता टीवी इंडस्ट्री में थे तो उन्हें कमर्शियल फिल्म के जरिए ब्रेक भी मिल गया.
3/6
![आपको बता दें कि झनक उसमें इतनी अच्छी एक्टिंग की जिसकी वजह से उस कमर्शियल एडफिल्म को बेस्ट एडवरटाइजमेंट ऑफ द ईयर का खिताब मिल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/dd9d572f4aa125be2befe5e4c4b301c58159e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि झनक उसमें इतनी अच्छी एक्टिंग की जिसकी वजह से उस कमर्शियल एडफिल्म को बेस्ट एडवरटाइजमेंट ऑफ द ईयर का खिताब मिल गया.
4/6
![सिर्फ सात साल की उम्र में झनक को टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ में काम मिला. उस वक्त झनक के लिए एक्टिंग काम नहीं बल्कि मस्ती का एक जरिया था और वो इसे बहुत एंजॉय करती थीं. इसी दौरान झलक ने फिल्म कल हो ना हो जैसी फिल्म में काम किया और काफी तारीफ बटोरीं. झलक को एक हॉलीवुड फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/51e324fc917630305331bd458f7aaaeb46afe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ सात साल की उम्र में झनक को टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ में काम मिला. उस वक्त झनक के लिए एक्टिंग काम नहीं बल्कि मस्ती का एक जरिया था और वो इसे बहुत एंजॉय करती थीं. इसी दौरान झलक ने फिल्म कल हो ना हो जैसी फिल्म में काम किया और काफी तारीफ बटोरीं. झलक को एक हॉलीवुड फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया था.
5/6
![झनक का करियर अच्छे ट्रैक पर था लेकिन पेरेंट्स चाहते थे कि वो पहले पढ़ाई पूरी करें फिर करियर पर फोकस करें. इस बीच झनक ने आर्कियोलॉजी में मास्टर्स किया. वो भी चाहती थीं कि एक्टिंग में बड़ा मुकाम हासिल करें लेकिन धीरे-धीरे उन्हें समझ आ गया कि एक्टिंग करियर कोई आसान चीज नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/e6af902d2ba17374662ec8dffdbd3420dd968.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झनक का करियर अच्छे ट्रैक पर था लेकिन पेरेंट्स चाहते थे कि वो पहले पढ़ाई पूरी करें फिर करियर पर फोकस करें. इस बीच झनक ने आर्कियोलॉजी में मास्टर्स किया. वो भी चाहती थीं कि एक्टिंग में बड़ा मुकाम हासिल करें लेकिन धीरे-धीरे उन्हें समझ आ गया कि एक्टिंग करियर कोई आसान चीज नहीं है.
6/6
![उन्होंने अपने पेरेंट्स को दिन रात शूटिंग करते देखा तो करियर को लेकर अपना मन बदल लिया. फिलहाल झनक बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं और उन्होंने साबुन को बनाने का एक स्टार्टअप भी शुरू किया है. फिलहाल वो अपने इसी बिजनेस पर फोकस कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/73e0ca5478f1c3f7f82acb3a3da8beff55f91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने अपने पेरेंट्स को दिन रात शूटिंग करते देखा तो करियर को लेकर अपना मन बदल लिया. फिलहाल झनक बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं और उन्होंने साबुन को बनाने का एक स्टार्टअप भी शुरू किया है. फिलहाल वो अपने इसी बिजनेस पर फोकस कर रही हैं.
Published at : 19 May 2023 06:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)