बेहद ग्लैमरस हैं शाहरुख खान की सासू मां, 75 की उम्र में भी दिखती हैं इतनी स्टाइलिश, जानें कैसे हैं दोनों के रिश्ते
शाहरुख खान और गौरी खान हमेशा से ही एक-दूसरे के साथ रहे और एक दूसरे की ताकत बने रहे. लेकिन आपको बता दें कि उनकी शादी होने से पहले उन्हें कई सारे उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज हम बात करने वाले हैं गौरी खान की मां सविता छिब्बर की. जो कि बेहद ही खूबसूरत भी है. इतना ही नहीं बता दे कि वह काफी फिट भी नजर आती है. भले ही उनकी उम्र 75 साल की हो गई हो लेकिन आज भी वह बेहद ही जवान नजर आती हैं. (Photo- Instagram)
गौरी खान ने अपनी मां सविता छिब्बर की कई बार अपने सोशल मीडिया से डांस की तस्वीरें भी शेयर कर दी थी. साथ ही गौरी बताती है कि उनकी मां को डांसिंग का काफी ज्यादा शौक रहा है और वह बेहद ही अच्छा डांस करती है. (Photo- Instagram)
शाहरुख खान की सासू मां सविता छिब्बर का शायद डांसिंग स्टाइल ही उनकी फिटनेस का राज है. इसी के साथ आपको बता दें कि उनकी खूबसूरती भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस के सामने फेल है. वही एक रिश्ता ऐसा भी है जहां शाहरुख खान की सासू मां ने गौरी और शाहरुख के रिश्ते को लेकर पूरी तरीके से मना कर दिया था. (Photo- Instagram)
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी की मां सविता छिब्बर शाहरुख से शादी ना होने के लिए वह ज्योतिष तक के पास जाने लगी थी. हालांकि शाहरूख खान ने बाद में सभी परिवार वालों को यह विश्वास दिलाया कि वह गौरी का पूरी तरीके से ध्यान रख सकते हैं और एक्टर ने 5 साल तक हिंदू धर्म अपनाए रखा. (Photo- Instagram)
अब सविता छिब्बर और शाहरुख खान के रिश्ते पूरी तरीके से अच्छे हैं और शाहरुख ने तो एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि वह अपनी सासू मां से डांस सीखना चाहेंगे. वही आपको बता दें कि दिल्ली में रहकर सविता छिब्बर मन्नत की देखभाल भी करती हैं और यही कारण है कि शाहरुख, गौरी दोनों ही अपने काम पर पूरी तरह से फोकस कर पाते हैं. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -