SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी
![SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/536ea8556e38fd4be14291cca5d8417384d24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एटली की लव लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. तो चलिए आज जानते हैं कैसे शुरु हुई एटली और कृष्णाप्रिया के प्यार की शुरुआत.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/0c6f1b7905099341c89b6fcfa24277b9d3725.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एटली ने 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया था. उस वक्त वो एस. शंकर के असिस्टेंट बनकर काम कर रहे थे.
![SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी SRK की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर Atlee की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, करियर की शुरुआत में ही पत्नी कृष्णा प्रिया को दे बैठे थे दिल, फिर ऐसे हुई थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/fd514da9230ecb61c7ac87b874efb7b83491f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
जिसके बाद 2013 में एटली ने डायरेक्टर बनने की ठान ली. उस वक्त उनकी लाइफ में एंट्री हुई कृष्णा प्रिया की.
कृष्णा उस वक्त टीवी सीरियल में एक्टिंग कर रही थीं. एटली और कृष्णा को उनके कॉमन फ्रेंड्स ने मिला दिया.
दोनों इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे. साथ में दोनों की दोस्ती भी काफी मजबूत हो गई.
फिर जब एटली उनकी फिल्म 'राजा-रानी' की रिलीज की तैयारी कर रहे थे उसी वक्त कृष्णा के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश में थे. ये बात कृष्णा ने जब एटली को बताई तो एटली ने एक अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार किया.
उन्होंने कहा, 'तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखातीं?' फिर जब कृष्णा एटली से मिलकर घर आईं तो उन्होंने इसके बारे में सोचा और फिर एटली से सवाल किया, 'तुमने ऐसा क्यों कहा?' जिसके जवाब में एटली ने कहा, 'क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ. अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे परिवार से बात कर सकता हूं.'
बस फिर क्या था. अपनी फिल्म 'राजा रानी' के प्रिमियर में एटली ने अपने पैरेंट्स के साथ कृष्णा प्रिया के पैरेंट्स को भी इन्वाइट कर लिया. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और कृष्णा और एटली के पैरेट्ंस इस शादी के लिए मान गए. जिसके बाद एटली और कृष्णा 9 नवंबर 2014 को शादी के बंधन में बंध गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -