'वो मेरे बेहद क्लोज है..' Priyanka Chopra का नाम तक नहीं लिया जुबान से, पर इतना कुछ कह गए थे शाहरुख खान!

शाहरुख खान और गौरी खान ने मिल कर खान परिवार का 'इंपायर' बनाया है. शाहरुख खान ने अपने करियर पर, तो गौरी खान ने घर को बनाने में मेहनत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लेकिन गौरी खान का दिल उस वक्त चकना चूर हो गया था जब उन्हें खबर मिली थी कि शाहरुख खान का दिल किसी हसीना पर आ गया है.

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं. खबरें जोरों पर थीं कि प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान फिल्म के सेट पर काम करने के दौरान एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे.
इस खबर से गौरी खान का परिवार अफेक्ट होने लगा था.
शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिए बगैर एक इंटरव्यू में कहा था- 'मुझे अपने कदम पीछे खींचने पड़े क्योंकि मुझे लगने लगा था कि ये बहुत अजीब हो चला है. इससे रिलेशनशिप्स खराब होने लगे थे. ये वो रिलेशन्स थे जो लोग काम करने के दौरान शेयर करते हैं. वो तो छोटी सी लड़की थी जिसने मेरे सामने मिस इंडिया क्राउन पहना था. याद नहीं है मुझे मिस वर्ल्ड क्राउन शायद. हमने स्क्रीन पर बुहुत अच्छे मोमेंट्स बिताए. लेकिन बाद में मुझे लगा कि ये रिलेशनशिप थोड़ा मिट्टी में मिल रहा है. मैं माफी मांगना चाहता हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कुछ गलत किया बल्कि इसलिए क्योंकि वो मेरी दोस्त थी. वो मेरे बहुत करीब थीं'. ऐसे में वो मेरे दिल के करीब भी थी और हमेशा रहेगी.'
बता दें, गौरी खान औऱ शाहरुख खान के बीच इस वजह से काफी दूरियां पैदा हो गई थीं.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐसी खबरें सामने आने के बाद से प्रियंका को काम मिलना बंद हो गया था. ऐसे में प्रियंका ने अपना मुकाम हासिल करने के लिए रास्ता बदल लिया और वे बॉलीवुड से अलग हट कर हॉलीवुड की तरफ बढ़ चली थीं. वहीं शाहरुख खान दोबारा अपना परिवार जोड़ने की जद्दोजहद में लग गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -