National Education Day: कोई 12वीं पास...तो किसी ने की इंजीनियरिंग, यहां जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट सितारे
रणवीर सिंह – एक्टर रणवीर सिंह भी काफी पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने पहले मुंबई के एच आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, से पढ़ाई की और इसके बाद अमेरिका की इंडियाना विश्वविद्यालय से आर्ट में बैचलर की डिग्री भी हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर – रणबीर कपूर अपने खानदान में पहले ऐसे लड़के थे जिन्होंने 10वीं पास की थी. इसके लिए घर में एक जोरदार पार्टी भी रखी गई थी. रणबीर ने न्यू यॉर्क में रहकर स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स भी किया है और ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखी थी.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लाखों दिलों पर राज करते हैं इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई में भी काफी ध्यान लगाया है. शाहरुख ने 12 वीं की पढ़ाई के बाद साल 2016 में बैचलर की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स करने के लिए दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लिया, लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर पाए.
आमिर खान – मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी पढ़ाई के मामले में ज्यादा आगे नहीं है. उन्होंने 9वीं और 10वीं की पढ़ाई माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की. फिर 12वीं नारसी मोन्जी कॉलेज से पूरी की. इसके बाद आमिर ने फिल्मों में काम शुरू कर दिया.
सलमान खान - बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने मुंबई के सिंधिया स्कूल ग्वालियर और सेंट स्टीन्सलॉ स्कूल से 12 वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने यहीं के नेशनल कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन कभी कॉलेज नहीं गए.
अक्षय कुमार – अक्षय की शुरू से ही पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी. बावजूद इसके उन्होंने 12वीं के बाद दिल्ली के खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और फिर वो बैंकॉक में मार्शल आर्ट सीखने चले गए.
कार्तिक आर्यन – कम वक्त में बॉलीवुड में दमदार पहचान बना चुके कार्तिक आर्यन ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से जैव प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -