एक्सप्लोरर
कूल लुक में दिखे SRK तो सुहाना ने पहना मास्क, मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई पिता-बेटी की जोड़ी
शाहरुख खान और सुहाना खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों को साथ देख पैपराजी ने इनकी कई झलकें कैद कीं. बाप बेटी की यह जोड़ी किस तरफ अपना सफर तय करने निकली है ये जानकारी अभी आना बाकी है.
![शाहरुख खान और सुहाना खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों को साथ देख पैपराजी ने इनकी कई झलकें कैद कीं. बाप बेटी की यह जोड़ी किस तरफ अपना सफर तय करने निकली है ये जानकारी अभी आना बाकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/15fcd0e6ae5a8915ce23260cde3644501668564079039353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख, सुहाना
1/7
![बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तरह ही उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुहाना बॉलीवुड में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं नजर आती हैं. ऐसे में जब पिता और बेटी की जोड़ी एक साथ कहीं नजर आए तो इन्हें कैमरे में कैद करने का मौका भला कौन गंवाना चाहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/034953f5a1543da4569f7af8be697dbb34d2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तरह ही उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुहाना बॉलीवुड में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं नजर आती हैं. ऐसे में जब पिता और बेटी की जोड़ी एक साथ कहीं नजर आए तो इन्हें कैमरे में कैद करने का मौका भला कौन गंवाना चाहेगा.
2/7
![सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि उनकी तस्वीरें इस बार पैपराजी द्वारा सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/37e65c29cb07c530a730b3e997300813ade33.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि उनकी तस्वीरें इस बार पैपराजी द्वारा सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
3/7
![हाल ही में सुहाना खान को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ऑफ व्हाइट स्वेटशर्ट में देखा गया. इसके साथ उन्होंने डेनिम जॉगर्स को पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/ec8d2a557e2e95576d8397367ca01064e6a55.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में सुहाना खान को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और ऑफ व्हाइट स्वेटशर्ट में देखा गया. इसके साथ उन्होंने डेनिम जॉगर्स को पेयर किया था.
4/7
![वहीं एयरपोर्ट पर सुहाना के पहुंचने के कुछ देर बाद किंग खान ने भी एंट्री ली. ब्लू टीशर्ट और जींस के साथ उन्हें ब्राउन लेदर जैकेट में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/fee256c21899438a1e325d1768acaf08ffd93.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एयरपोर्ट पर सुहाना के पहुंचने के कुछ देर बाद किंग खान ने भी एंट्री ली. ब्लू टीशर्ट और जींस के साथ उन्हें ब्राउन लेदर जैकेट में देखा गया.
5/7
![शाहरुख ने गॉगल्स लगाया हुआ था. चेहरे पर एक हल्कि मुस्कान लिए किंग खान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. दूसरी ओर सुहाना ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/dd3da631af5967f98a578688c9b30402079d7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख ने गॉगल्स लगाया हुआ था. चेहरे पर एक हल्कि मुस्कान लिए किंग खान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. दूसरी ओर सुहाना ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.
6/7
![अब कूल अंदाज में तड़के सुबह बाप बेटी की जोड़ी एयरपोर्ट पर दिखी है तो जाहिर है किसी खास सफर को तय करने के लिए जा रहे होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/a7da7065844f4e2b06764f925eb625935d8e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब कूल अंदाज में तड़के सुबह बाप बेटी की जोड़ी एयरपोर्ट पर दिखी है तो जाहिर है किसी खास सफर को तय करने के लिए जा रहे होंगे.
7/7
![हालांकि यह पता नहीं चल सका कि दोनों कहां गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाला साल 2023 किंग खान के लिए खास साबित हो सकता है. वह 'पठान', 'जवान', 'डंकी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म 'आर्चीज' में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/7f17903e0d97dbdefc5f8fb9f7bac8d7786b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि यह पता नहीं चल सका कि दोनों कहां गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाला साल 2023 किंग खान के लिए खास साबित हो सकता है. वह 'पठान', 'जवान', 'डंकी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म 'आर्चीज' में नजर आएंगी.
Published at : 16 Nov 2022 07:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion