बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'शैतान' से अजय देवगन ने SRK को दी मात, बना डाले ये दो बड़े रिकॉर्ड
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म के रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था. वहीं जब ये हॉरर थ्रिलर सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. ‘शैतान’ को क्रिटिक्स से ही नहीं बल्कि ऑडिय़ंस से भी बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजराती फिल्म ‘वश’ की हिंदी रीमेक ‘शैतान’ में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. इसी के साथ इस फिल्म ने महज 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कमाल कर दिया.
‘शैतान’ को बॉक्स ऑफिस पर कई नईं फिल्मों जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा‘ और अदा शर्मा की ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ से टक्कर भी मिल रही है बावजूद इसके ये धड़ल्ले से नोट छाप रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ने रिलीज के 11वें दिन 3 करोड़ की कमाई की थी और इसी के साथ इसका 11 दिनों का घरेलू बाजार का कलेक्शन 106.05 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी के साथ अजय देवगन के नाम भी दो रिकॉर्ड बन चुके हैं.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शैतान’ के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने बाद अजय की ये फिल्म उनके करियर की 14वीं 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है.
इसी के साथ अजय ने इस मामले में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को मात दे दी है. गौरतलब है कि सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने के मामले में नंबर वन सलमान खान हैं उनके नाम 17 सौ करोड़ी फिल्में हैं. वहीं अक्षय कुमार इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं उनके नाम 16 सौ करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड है.
ऐसे में सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने की लिस्ट में अजय देवगन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं शाहरुख खान इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
इसके अलावा अजय देवगन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल ‘शैतान’ साल 2010 से लेकर अब तक बनी हॉरर जॉनर की तमाम फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है.
इस लिस्ट में ‘राज 3’ दूसरे नंबर पर है. इसने 70 करोड़ कमाए थे. वहीं ‘रागिनी एमएमएस’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस फिल्म ने 46.78 करोड़ का कारोबार किया था.‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म एक पिता के अपनी बेटी को शैतानी ताकतों के चंगुल से बचाने के ईर्द-गिर्द घूमती है. ‘दृश्यम 2’ के बाद इस फिल्म में अजय देवगन ने एक बार फिर फैमिली मैन के किरदार मे कमबैक किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -