'शैतान' बनी साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, शाहिद-कृति की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
‘शैतान’ सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई थी. इस हॉरर थ्रिलर के रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर के बाद से फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. वहीं सिनेमाघरों दस्तक देने के बाद ‘शैतान’ का काला जादू बॉक्स ऑफिस पर छा गया और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस खिंची चली आई. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म किया है और दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म दर्शकों की फर्स्ट चॉइस बनी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने 14.75 करोड़ से खाता खोला था और इसे रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान' ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को सभी भाषाओं में भारत में लगभग 2.50 करोड़ रुपये कमाए. ऐसे में इस फिल्म की सेकंड वीक की कुल अनुमानित कमाई 34.55 करोड़ रुपये हो गई है.
‘योद्धा’ और ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ जैसी नई रिलीज फिल्मों से कड़े मुकाबले के बावजूद ‘शैतान’ ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 114.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वहीं विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के चौदहवें दिन तक दुनिया भर में 162 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है.
दरअसल ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन नंबरों के साथ, 'शैतान' ने शाहिद कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को मात दे दी है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में दूसरी पोजिशन हासिल कर ली है. बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अनुमानित 145 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'शैतान' 162 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर चुकी है.
‘शैतान’ गुजराती फिल्म 'वश' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला ने अहम रोल प्ले किया है.
‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. एक अर्से बाद हॉरर जॉनर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -