Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ‘शैतान’ से पिटी ‘योद्धा’, ‘बस्तर द नक्सल’ का भी बुरा हाल, जानें- कलेक्शन
'शैतान' सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हुई थी. ये फिल्म गुजराती मूवी 'वश' की हिंदी रीमेक है.विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस को अपने वश में कर चुकी है और इसी के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ उमड़ रही है. यहां तक कि नई रिलीज फिल्मों 'योद्धा' और 'बस्तर द नक्सल' स्टोरी के आगे भी 'शैतान' का क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'शैतान' की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हॉरर जॉनर की 'शैतान' ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में तूफानी कलेक्शन किया. फिल्म की फर्स्ट वीक की कमाई 79.75 करोड़ रुपये है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'शैतान' का घरेलू बाजार में 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 84.8 करोड़ रुपये हो गया है.
'शैतान' जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म एक हफ्ते में 117.47 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
'शैतान' के आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' भी फीकी पड़ गई है. 'योद्धा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले ही दिन ये 'शैतान' के चंगुल में फंस गई और ओपनिंग डे पर चंद करोड़ ही कमाई पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है . दिलचस्प बात ये है कि 'शैतान' ने आठवे दिन (4.50 करोड़) 'योद्धा' से ज्यादा कलेक्शन किया है
हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' वीकेंड पर कमाल दिखा सकती है. देखने वाली बात होगी कि क्या शनिवार और रविवार को 'शैतान' के आगे 'योद्धा' की कमाई में उछाल आ पाता है या नहीं.
साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम के साथ अदा शर्मा एक बार फिर 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' लेकर पर्दे पर उतरी हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी चर्चा थी. हालांकि 'शैतान' ने इसे भी निगल लिया है. रिलीज के पहले दिन ही अदा शर्मा की 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आईं.
'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ये फिल्म महज 50 लाख ही बटोर पाई है. अब वीकेंड पर इसकी परफॉर्मेंस पर हर किसी की निगाहें लगी हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -