एक्सप्लोरर
लंदन में घर से प्राइवेट जेट तक, 'शैतान' एक्टर Ajay Devgn के पास हैं ये बेहद एक्सपेंसिव चीजें, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Ajay Devgn Expensive Things: अजय देवगन दो दशकों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. वो अपनी एक्टिंग के चलते काफी पसंद किए जाते हैं. अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक हैं.
![Ajay Devgn Expensive Things: अजय देवगन दो दशकों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. वो अपनी एक्टिंग के चलते काफी पसंद किए जाते हैं. अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/3cb5f97cfb6941c37c0e1df0b9b88d951709953885733895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. आज हम आपको एक्टर की प्रोपर्टी से लेकर उनकी नेटवर्थ बताने जा रहे हैं.
1/8
![अजय देवगन के पास मुंबई के जुहू में एक बेहद आलीशान बंगला है जिसका नाम शिवशक्ति है. एक्टर अपनी वाइफा कजोल और दोनों बच्चों के साथ इसी घर में रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबित, अजय के इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/83bf1863bac16d8263e1e144475af883ab0b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन के पास मुंबई के जुहू में एक बेहद आलीशान बंगला है जिसका नाम शिवशक्ति है. एक्टर अपनी वाइफा कजोल और दोनों बच्चों के साथ इसी घर में रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबित, अजय के इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये हैं.
2/8
![अजय का बंगला काफी बड़ा और काफी खूबसूरत है. उन्होंने अपने घर को ब्राउन और व्हाइट थीम के साथ सजाया है. उनका घर बॉलीवुड के टॉप बंगले में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/70761130007a9af7f0e90630389101710ff62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय का बंगला काफी बड़ा और काफी खूबसूरत है. उन्होंने अपने घर को ब्राउन और व्हाइट थीम के साथ सजाया है. उनका घर बॉलीवुड के टॉप बंगले में से एक है.
3/8
![मुंबई के अलावा अजय के पास लंदन में भी एक लैविश घर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने लंदन पार्ट लेन में एक घर खरीदा है. इस घर को अजय ने 54 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका ये घर शाहरुख खान के घर के पास ही है. इसके अलावा एक्टर के पास कई कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/36d3285aac32a9e2ac600adeb7b38a7476fe3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के अलावा अजय के पास लंदन में भी एक लैविश घर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने लंदन पार्ट लेन में एक घर खरीदा है. इस घर को अजय ने 54 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका ये घर शाहरुख खान के घर के पास ही है. इसके अलावा एक्टर के पास कई कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज भी हैं.
4/8
![डीएनए के मुताबिक अजय देवगन एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं. उनका प्राइवेट जेट 6 सीटर और 800 हॉकर जितना है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक्टर ने अपने जेट पर 84 करोड़ रुपये खर्चे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/e8118f599be8b8e5e16be323b1aae69cc677e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डीएनए के मुताबिक अजय देवगन एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं. उनका प्राइवेट जेट 6 सीटर और 800 हॉकर जितना है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक्टर ने अपने जेट पर 84 करोड़ रुपये खर्चे हैं.
5/8
![प्रॉपर्टी और प्राइवेट जेट के साथ ही अजय के पास कई लग्जरी कारें है. एक्टर को कारों का काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/0d900c48dc2729f3b53ccb1c5757c8d4be435.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रॉपर्टी और प्राइवेट जेट के साथ ही अजय के पास कई लग्जरी कारें है. एक्टर को कारों का काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं.
6/8
![साल 2019 में एक्टर ने अपने कलेक्शन में Rolls Royce एड की थी. इस कार की कीमत की 7 करोड़ रुपये है, जो इंडियन मार्केट की सबसे महंगी कारों में से एक है. इस कार में कई खासियत हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/3e6eb508d8cddbd04bd5b19939fa15538b584.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2019 में एक्टर ने अपने कलेक्शन में Rolls Royce एड की थी. इस कार की कीमत की 7 करोड़ रुपये है, जो इंडियन मार्केट की सबसे महंगी कारों में से एक है. इस कार में कई खासियत हैं.
7/8
![इसके अलावा एक्टर के पास Mercedes-Maybach GLS600, Range Rover Vogue, BMW Z4, Audi Q7 और एक Mini Countryman भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/9afb6cb04788feefc32fc54968820158eb73d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा एक्टर के पास Mercedes-Maybach GLS600, Range Rover Vogue, BMW Z4, Audi Q7 और एक Mini Countryman भी है.
8/8
![वर्क फ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हुई है. इस फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग की है. वहीं दर्शकों भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/12bc743d846124f8eec23703bda78c83a0e4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हुई है. इस फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग की है. वहीं दर्शकों भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
Published at : 09 Mar 2024 10:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion