IN PICS: डिप्रेशन को मात दे चुकीं शमा सिकंदर लॉकडाउन पर बोलीं, 'शायद मैं मर जाती'
(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @shamasikander)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशमा सिकंदर का कहना है कि वैसे तो उनके बॉयफ्रेंड जेम्स मिल्लिरन अपने बिजनेस के सिलसिले में दुनियाभर में ट्रैवल करते रहते हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में ये दोनों साथ हैं.
लेकिन अब योगा और सकारात्मक अप्रोच के चलते उन्होंने इस पर पार पा ली है. अब वो स्वस्थ हैं.
उन्होंने कहा कि उनके लिए इस मुश्किल समय में अकेले रह पाना बहुत मुश्किल हो जाता.
शमा ने बताया, ''वो इस समय मेरे साथ है और मुझे नहीं पता लक ने हमारा कैसे साथ दिया. लेकिन वो जैसे-तैसे मेरे पास पहुंच गए. सभी जगह लगातार एयरपोर्ट्स बंद हो रहे थे और वो इतना ट्रैवल करते हैं कि हमारे लिए एक साथ आ पाना बड़ा मुश्किल हो गया था.''
शमा ने कहा, ''अगर इस समय जेम्स मेरे साथ नहीं होते तो शायद मैं मर जाती. मेरे लिए इन हालातों में जी पाना बहुत मुश्किल होता.''
आपको बता दें कि इस समय शमा सिकंदर एक हैप्पी स्पेस में हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो डिप्रेशन और कई मानसिक बिमारियों से गुजर रही थी.
शमा ने कहा कि जब भी वो अकेली होती हैं तो खुद के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. लेकिन इन हालातों में आपको अकेले रहना होता है और परिवार से मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
उन्होंने कहा, ''हमें इस समय के हालातों को समझने की जरूरत है. ये बेहद डरावने हैं.''
छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों कोरोना वायरस के चलते सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इस समय शमा अकेली नहीं हैं बल्कि वो इस समय अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड के साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -