एक्सप्लोरर
'इसके साथ नहीं सोई तो आगे नहीं बढ़ पाओगी', जब एक्ट्रेस ने बताया था कास्टिंग काउच भयानक रूप
Shama Sikander Block Her Way Of Industry : शमा सिकंदर टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रही हैं, बड़े पर्दे पर भी शमा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन अब वे टीवी और फिल्मों की दुनिया से दूर हैं.
![Shama Sikander Block Her Way Of Industry : शमा सिकंदर टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रही हैं, बड़े पर्दे पर भी शमा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन अब वे टीवी और फिल्मों की दुनिया से दूर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/478cb1d37af79d81ba28f066085e0e1b1691058172921711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा सिकंदर
1/6
![शमा सिकंदर ने सोनी टीवी के शो ये मेरी लाइफ है से दर्शकों के मन में अलग छाप छोड़ी थी. देखा जाए तो इसी शो की वजह से ही उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/89fdcd48a974cab93c3ed1b617546591cb4bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा सिकंदर ने सोनी टीवी के शो ये मेरी लाइफ है से दर्शकों के मन में अलग छाप छोड़ी थी. देखा जाए तो इसी शो की वजह से ही उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
2/6
![इससे पहले शमा कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं जैसे-प्रेम अगन, मन, ये मोहब्बत है, अंश द डेडली पार्ट, बस्ती, धूम धड़ाका, कॉन्ट्रैक्ट, और बायपास रोड़.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/83f6941c3f7b378a7bdb0a3df050e9d9bc2dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले शमा कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं जैसे-प्रेम अगन, मन, ये मोहब्बत है, अंश द डेडली पार्ट, बस्ती, धूम धड़ाका, कॉन्ट्रैक्ट, और बायपास रोड़.
3/6
![इस बीच एक्ट्रेस की एक बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल शॉर्ट फिल्म भी आई थी-सेक्सोहॉलिक. शमा बताती हैं कि वे इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को देख चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/cb41af2d43c79b85297ab7dff488b6ad7d9c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बीच एक्ट्रेस की एक बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल शॉर्ट फिल्म भी आई थी-सेक्सोहॉलिक. शमा बताती हैं कि वे इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को देख चुकी हैं.
4/6
![शमा ने बताया कि यहां बहुत कुछ पाया बहुत कुछ खोया, जब नए नए थे तो बहुत ऑडिशन दिए. जहां बुलाते थे वहां चले जाते थे. सेलेक्ट होते थे, शुटिंग शुरू होती थी फिर बीच में निकाल दिए जाते थे. ऐसा बहुत बार हुआ. उस वक्त समझ नहीं आता था क्यों हुआ ऐसा, समझ नहीं आता था कि ये इंडस्ट्री चलती कैसे है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/08878568ebca1e046c917398c6d2d0f5880fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमा ने बताया कि यहां बहुत कुछ पाया बहुत कुछ खोया, जब नए नए थे तो बहुत ऑडिशन दिए. जहां बुलाते थे वहां चले जाते थे. सेलेक्ट होते थे, शुटिंग शुरू होती थी फिर बीच में निकाल दिए जाते थे. ऐसा बहुत बार हुआ. उस वक्त समझ नहीं आता था क्यों हुआ ऐसा, समझ नहीं आता था कि ये इंडस्ट्री चलती कैसे है?
5/6
![जब आप इंडस्ट्री में आते हैं तो सोचते हैं कि आप टैलेंटेड हैं, एक्टिंग भी आती है डांस भी आता है, सब कुछ आता है, लेकिन यहां अलग मामला है, यहां देखा जाता है कि आप कौन से ग्रुप से हैं, आप किसके दोस्त हैं ये बहुत मायने रखता है. टैलेंट तो बाद में काम आता है, पहले तो जंग होती है बहुत बड़ी जो जीतनी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/0445f8fb96fc52d4799c7d9ffd41de4073004.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब आप इंडस्ट्री में आते हैं तो सोचते हैं कि आप टैलेंटेड हैं, एक्टिंग भी आती है डांस भी आता है, सब कुछ आता है, लेकिन यहां अलग मामला है, यहां देखा जाता है कि आप कौन से ग्रुप से हैं, आप किसके दोस्त हैं ये बहुत मायने रखता है. टैलेंट तो बाद में काम आता है, पहले तो जंग होती है बहुत बड़ी जो जीतनी होती है.
6/6
![एक्ट्रेस ने आगे बताया- बहुत सारे लोगों ने मुझे यहां कहा कि तुम कुछ नहीं कर पाओगी अगर इसके साथ नहीं सोई, उसके साथ ऐसा नहीं किया वैसा नहीं किया तो. आगे नहीं बढ़ पाओगी. लेकिन मैं आज यहां हूं.. मैं अपनी सुनती रही, मैंने अपने आप को खोया नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/13c58451f197378aac232f618bbbcec46bc1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने आगे बताया- बहुत सारे लोगों ने मुझे यहां कहा कि तुम कुछ नहीं कर पाओगी अगर इसके साथ नहीं सोई, उसके साथ ऐसा नहीं किया वैसा नहीं किया तो. आगे नहीं बढ़ पाओगी. लेकिन मैं आज यहां हूं.. मैं अपनी सुनती रही, मैंने अपने आप को खोया नहीं.
Published at : 03 Aug 2023 04:46 PM (IST)
Tags :
Shama Sikanderऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)