'इसके साथ नहीं सोई तो आगे नहीं बढ़ पाओगी', जब एक्ट्रेस ने बताया था कास्टिंग काउच भयानक रूप
शमा सिकंदर ने सोनी टीवी के शो ये मेरी लाइफ है से दर्शकों के मन में अलग छाप छोड़ी थी. देखा जाए तो इसी शो की वजह से ही उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले शमा कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं जैसे-प्रेम अगन, मन, ये मोहब्बत है, अंश द डेडली पार्ट, बस्ती, धूम धड़ाका, कॉन्ट्रैक्ट, और बायपास रोड़.
इस बीच एक्ट्रेस की एक बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल शॉर्ट फिल्म भी आई थी-सेक्सोहॉलिक. शमा बताती हैं कि वे इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को देख चुकी हैं.
शमा ने बताया कि यहां बहुत कुछ पाया बहुत कुछ खोया, जब नए नए थे तो बहुत ऑडिशन दिए. जहां बुलाते थे वहां चले जाते थे. सेलेक्ट होते थे, शुटिंग शुरू होती थी फिर बीच में निकाल दिए जाते थे. ऐसा बहुत बार हुआ. उस वक्त समझ नहीं आता था क्यों हुआ ऐसा, समझ नहीं आता था कि ये इंडस्ट्री चलती कैसे है?
जब आप इंडस्ट्री में आते हैं तो सोचते हैं कि आप टैलेंटेड हैं, एक्टिंग भी आती है डांस भी आता है, सब कुछ आता है, लेकिन यहां अलग मामला है, यहां देखा जाता है कि आप कौन से ग्रुप से हैं, आप किसके दोस्त हैं ये बहुत मायने रखता है. टैलेंट तो बाद में काम आता है, पहले तो जंग होती है बहुत बड़ी जो जीतनी होती है.
एक्ट्रेस ने आगे बताया- बहुत सारे लोगों ने मुझे यहां कहा कि तुम कुछ नहीं कर पाओगी अगर इसके साथ नहीं सोई, उसके साथ ऐसा नहीं किया वैसा नहीं किया तो. आगे नहीं बढ़ पाओगी. लेकिन मैं आज यहां हूं.. मैं अपनी सुनती रही, मैंने अपने आप को खोया नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -