Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह
![Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56608b09b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा के साथ सात फेरे लिए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि उस वक्त शमिता शेट्टी बिग बॉस के तीसरे सीजन का हिस्सा थी. लेकिन जब एक्ट्रेस को शिल्पा की शादी की बात पता चली तो उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b3e38f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इस बात का खुलासा खुद शमिता शेट्टी ने ‘द कपिल शर्मा’ शो में किया था. इस शो में ही शमिता ने बताया था कि जब उनकी बहन शिल्पा की शादी हुई थी तो वो एक महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं.
![Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह Shamita Shetty Depression: बहन शिल्पा की शादी के बाद 1 महीने तक डिप्रेशन में चली गई थीं शमिता शेट्टी, ये है हैरान कर देने वाली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf150afc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
शमिता शेट्टी ने बताया था कि, “ जब शिल्पा की शादी हुई तो मैं काफी ज्यादा खुश थी, लेकिन जब वो घर से विदा हो गई तो मैं एक महीने डिप्रेशन में रही. क्योंकि जब वो घर होती थी तो हम खूब मस्ती करते थे. मैं उस वक्त उसे बहुत याद करती थी.”
बात करें शमिता शेट्टी के एक्टिंग करियर की तो एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ‘जहर’, ‘फरेब’ जैसी की फिल्मों में नजर आई, लेकिन किसी से भी उनको सफलता हासिल नहीं हुई.
एक्ट्रेस को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी 1 और बिग बॉस के सीजन 15 में देखा गया था. जहां उनके और एक्टर राकेश बापट के अफेयर के खूब चर्चे चले थे.
दोनों का प्यार घर से बाहर आकर भी बरकरार रहा, लेकिन कुछ वक्त अचानक कपल के ब्रेकअप की खबर सामने आई. जिसे सुनकर उनके फैंस काफी निराश भी हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -