एक्सप्लोरर
17 साल की एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे शम्मी कपूर, करना चाहते थे शादी, एक शर्त की वजह से अधूरी रह गई थी मोहब्बत
शम्मी कपूर बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक थे. एक्टर को 17 साल की एक्ट्रेस से इश्क हो गया था. वे शादी तक करना चाहते थे. लेकिन अभिनेत्री ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे शम्मी कपूर ने तमाम शानदार फिल्में की थी. उनके अंदाज के लोग दीवाने थे. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती थी. उनके एक एक्ट्रेस संग अफेयर के खूब चर्चे हुआ करते थे. यहां तक कि शम्मी तो उस एक्ट्रेस से शादी तक करने का फैसला कर चुके थे. लेकिन अभिनेत्री ने एक शर्त के चलते शम्मी कपूर का शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था और एक्टर का दिल तोड़ दिया था.
1/8

शम्मी कपूर को जिस अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे वो कोई और नहीं मुमताज थीं.
2/8

मुमताज और शम्मी कपूर की मुलाकात उनकी 1968 की फिल्म ब्रह्मचारी के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच तुरंत दोस्ती भी हो गई थी. इस फिल्म में उनका आइकॉनिक डांस नंबर, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, आज भी लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देता है. वहीं धीरे-धीरे इस जोोड़ी की दोस्ती प्यार में बदल गई थी और शम्मी ने मुमताज को शादी तक के लिए प्रपोज कर दिया था.
3/8

एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया कि था वह सिर्फ 17 साल की थीं जब शम्मी कपूर ने उन्हें प्रपोज किया था. मुमताज भी शम्मी कपूर से बेहद प्यार करती थी, लेकिन वह अपने फलते-फूलते करियर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.
4/8

इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था, "जब मैं सिर्फ 17 साल की थी तो वह चाहते थे कि मैं अपना करियर छोड़ दूं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझे उतना प्यार दे सकता है जितना उन्होंने मुझे दिया. मैं उन्हें कभी नहीं भूली. आज भी जब उनका नाम लिया जाता है तो आंसू आ जाते हैं. मेरी नज़र में यह कोई लव अफेयर नहीं था, यह उससे कहीं ज़्यादा था.''
5/8

मुमताज ने शम्मी कपूर के शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के पीछे का कारण भी बताया और बताया कि उस समय कपूर परिवार में महिलाओं को उनकी शादी के बाद काम करने की इजाजत नहीं थी.
6/8

एक्ट्रेस ने कहा था, "दुर्भाग्य से, उन दिनों कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थीं. उन्हें अपने परिवार की इच्छाओं का सम्मान करना था, मुझे अपने करियर का सम्मान करना था. तो अपने करियर के लिए प्यार छोड़ दिया? मैं और क्या कर सकता थी? मेरे पास एक परिवार था एक संघर्षकर्ता के रूप में भी मुझे 8 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा था. एक बच्चे के रूप में, जब मेरी मां ने पूछा कि मैं बड़ी होकर किससे शादी करना चाहती हूं, तो मैं कहती थी ईरान के शहंशाह के बेटे से शादी करो, मैं लाइफ में केवल बेस्ट चाहती थी.
7/8

लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत के दौरान, एक बार दिग्गज अभिनेता ने भी मुमताज संग अपने अफेयर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, “ "उस समय, मेरी पत्नी का निधन हो चुका था और मैं सिंगल था. मुमताज एक बहुत ही सुंदर छोटी लड़की थी और थोड़े समय के लिए, हम दोनों ने सपने देखे और फिर वे एक नाइटमेयर में बदल गये थे. मैं आज जैसा हूं खुश हूं."
8/8

वहीं मुमताज ने साल 2020 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शम्मी कपूर की एक शर्त की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ था. मुमताज ने कहा था कि कपूर फैमिली को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि उनके घर की बहुएं फिल्मों में काम करें. इतना ही नहीं, शम्मी कपूर ने कहा था कि अगर वे चाहती हैं कि वे उनके साथ खुश रहे तो उन्हें अपना करियर छोड़ना होगा. मुमताज उस समय अपने करियर के पीक पर थीं और उन्हें ये बात मंजूर नहीं थी. ऐसे में उन्होंने शम्मी कपूर से ब्रेकअप करना ही बेहतर समझा.
Published at : 19 Oct 2024 11:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion